scorecardresearch
 

Novak Djokovic French Open 2023: जोकोविच का धमाल, फ्रेंच ओपन के फाइनल में एंट्री, अब वर्ल्ड रिकॉर्ड से 1 कदम दूर

सर्बियाई टेनिस स्टार और वर्ल्ड नंबर-3 नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2023 के फाइनल में धमाकेदार अंदाज में एंट्री की है. जोकोविच ने मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में स्पेन के वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्कारेज को करारी शिकस्त दी है. इस मुकाबले में जोकोविच ने कार्लोस को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से हराया है.

Advertisement
X
सर्बियाई टेनिस स्टार और वर्ल्ड नंबर-3  नोवाक जोकोविच. (Getty)
सर्बियाई टेनिस स्टार और वर्ल्ड नंबर-3 नोवाक जोकोविच. (Getty)

Novak Djokovic French Open 2023: इस समय खेल प्रेमियों के बीच टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन 2023 का खुमार छाया हुआ है. इस सीजन में एक बार फिर सर्बियाई प्लेयर नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है. वर्ल्ड नंबर-3 जोकोविच ने मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री कर ली है. जोकोविच का यह किसी भी ग्रैंड स्लैम का 34वां फाइनल होगा.

Advertisement

जोकोविच ने सेमीफाइनल में स्पेन के वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) को करारी शिकस्त दी है. इस मुकाबले में जोकोविच ने कार्लोस को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से हराया है. दोनों के बीच यह मुकाबला 3 घंटे और 23 सेकंड तक चला.

कार्लोस को आया पैर में क्रैम्प, इस कारण मैच हारे!

कार्लोस ने मैच का पहला सेट 3-6 से गंवा दिया था. मगर उन्होंने दूसरे सेट में शानदार टक्कर देते हुए वापसी की और जोकोविच को 7-5 से हराया. मगर इसके बाद तीसरे सेट में कार्लोस को बाएं पैर में क्रैम्प आ गया था. इसके कारण वो अपनी लय खो बैठे और फिर वापसी नहीं कर सके. कार्लोस ने क्रैम्प के कारण तीसरा और चौथा सेट 6-1, 6-1 गंवा दिया. इस तरह जोकोविच ने यह मैच जीत लिया.

वर्ल्ड रिकॉर्ड से एक कदम दूर हैं जोकोविच

Advertisement

टेनिस की दुनिया में स्पेनिश स्टार राफेल नडाल और जोकोविच ने सबसे ज्यादा 22-22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. इस बार यदि जोकोविच यह फ्रेंच ओपन खिताब जीतते हैं, तो वह सबसे ज्यादा 23 ग्रैंड स्लैम जीतकर इतिहास रच देंगे और नडाल को पछाड़ देंगे. इसके लिए जोकोविच को अब सिर्फ एक मैच (फाइनल) जीतना बाकी है. साथ ही खिताब जीतते ही जोकोविच वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर भी बन जाएंगे.

जोकोविच ने जीता 91वां फ्रेंच ओपन मुकाबला

इस मैच को जीतने के साथ ही जोकोविच ने कई सारे रिकॉर्ड पहले ही अपने नाम कर लिए हैं. पहला तो यह है कि जोकोविच ने इस रौलां गैरो टूर्नामेंट में 91 मैच जीत लिए हैं. ऐसा करने वाले वो 5वें खिलाड़ी हैं. जबकि ओवरऑल जोकोविच किसी भी टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में 34वीं बार फाइनल मैच खेलते नजर आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement