Novak Djokovic French Open 2023: इस समय खेल प्रेमियों के बीच टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन 2023 का खुमार छाया हुआ है. इस सीजन में एक बार फिर सर्बियाई प्लेयर नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है. वर्ल्ड नंबर-3 जोकोविच ने मेन्स सिंगल्स के तीसरे राउंड में जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली है.
जोकोविच ने तीसरे राउंड में स्पेनिश स्टार अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना (Alejandro Davidovich Fokina) को करारी शिकस्त दी है. तीसरे राउंड के इस मुकाबले में जोकोविच ने फोकिना को लगातार तीन सेटों में 7-6, 7-6, 6-2 से हराया.
शुरुआती दो सेटों में 7-6, 7-6 से करीबी टक्कर रही
फोकिना ने शुरुआती 2 सेटों में जोकोविच को तगड़ी टक्कर दी थी, लेकिन वो एक भी सेट नहीं जीत सके. तीसरे सेट में ऐसा लगा, जैसे फोकिना ने हार मान ली थी. यही कारण रहा कि उन्होंने तीसरा सेट 2-6 के बड़े अंतर से गंवा दिया. जबकि शुरुआती दो सेटों में 7-6, 7-6 से करीबी टक्कर दी थी.
🗣🗣🗣#RolandGarros | @DjokerNole pic.twitter.com/NW1pA67FtW
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 2, 2023
बता दें कि दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 3 घंटे और 36 मिनट तक चला. मौजूदा सीजन में तीसरी सीड जोकोविच ने अब प्री-क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है, जहां उनका मुकाबला पेरू के जुआन पाब्लो वारिलास (Juan Pablo Varillas) या पौलेंड के हुबेर्ट हुर्काज (Hubert Hurkacz) से होगा.
Like a BOSS 💪#RolandGarros pic.twitter.com/rAolGvgnA9
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 2, 2023
जोकोविच के पास नडाल का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 रह चुके नोवाक जोकोविच ने मेन्स सिंगल्स के दूसरे राउंड में भी धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की थी. तीसरी सीड जोकोविच ने दूसरे दौर में इटली के मार्टन फुसोविस को भी तीन सेटों में 7-6, 6-0, 6-3 से मात दी थी. जोकोविच दो बार इस ग्रैंड स्लैम को जीत चुके हैं. अब वो तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाने के इरादे से आगे बढ़ रहे हैं.
टेनिस जगत में ओवरऑल सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में स्पेनिश स्टार राफेल नडाल और जोकोविच ने संयुक्त रूप से टॉप पर काबिज हैं. दोनों ने अब तक बराबर 22-22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. यदि जोकोविच इस बार फ्रेंच ओपन जीतते हैं, तो नडाल को पछाड़ देंगे. बता दें कि नडाल चोट के कारण यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं.