Novak Djokovic French Open 2023: इस समय खेल प्रेमियों के बीच टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन 2023 का खुमार छाया हुआ है. इस सीजन में एक बार फिर सर्बियाई प्लेयर नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है. वर्ल्ड नंबर-3 जोकोविच ने मेन्स सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल राउंड में जीत दर्ज कर 12वीं बार सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है.
जोकोविच ने क्वार्टरफाइनल में रूस के कैरन खाचानोव (Karen Khachanov) को करारी शिकस्त दी है. इस मुकाबले में जोकोविच ने कैरन को 4-6, 7-6, 6-2, 6-4 से हराया है. दोनों के बीच यह मुकाबला 3 घंटे और 38 सेकंड तक चला.
कैरन ने पहले सेट में कड़ी टक्कर दी और हराया भी
कैरन मैच के पहले ही सेट में जोकोविच पर भारी पड़े थे. उन्होंने शानदार टक्कर देते हुए पहले सेट में 6-4 से जोकोविच को हराया था. दूसरे सेट में भी कैरन ने तगड़ी टक्कर दी, लेकिन यह सेट जीत नहीं सके. इस बार कड़ी टक्कर के बावजूद जोकोविच ने दूसरा सेट 7-6 के अंतर से जीत लिया. इसके बाद जोकोविच ने यह दबदबा पूरे मैच में बनाए रखा और अगले दो सेट भी 6-2, 6-4 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया.
Win No. 9️⃣0️⃣ in Paris 💪🇷🇸#RolandGarros | @DjokerNole pic.twitter.com/bUqbykErZ4
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 6, 2023
वर्ल्ड रिकॉर्ड से दो कदम दूर हैं जोकोविच
टेनिस की दुनिया में स्पेनिश स्टार राफेल नडाल और जोकोविच ने सबसे ज्यादा 22-22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. इस बार यदि जोकोविच यह फ्रेंच ओपन खिताब जीतते हैं, तो वह सबसे ज्यादा 23 ग्रैंड स्लैम जीतकर इतिहास रच देंगे और नडाल को पछाड़ देंगे. इसके लिए जोकोविच को अब सिर्फ दो मैच (सेमीफाइनल और फाइनल) जीतना बाकी है. साथ ही खिताब जीतते ही जोकोविच वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर भी बन जाएंगे.
जोकोविच ने जीता 90वां फ्रेंच ओपन मुकाबला
इस मैच को जीतने के साथ ही जोकोविच ने कई सारे रिकॉर्ड पहले ही अपने नाम कर लिए हैं. पहला तो यह है कि जोकोविच ने 12वीं बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. जबकि दूसरा है कि जोकोविच ने इस रौलां गैरो टूर्नामेंट में 90वां मैच जीता है. ऐसा करने वाले वो 5वें खिलाड़ी हैं.
Most Grand Slam semi-finals (male):
— Tennis TV (@TennisTV) June 6, 2023
46 - Federer
45 - Djokovic 🆙
38 - Nadal @DjokerNole #RolandGarros pic.twitter.com/2ZxlPRusC8
ग्रैंड स्लैम में 45वीं बार सेमीफाइनल में एंट्री
ओवरऑल जोकोविच किसी भी टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में 45वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. इस मामले में स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 46 बार किसी भी ग्रैंड स्लैम का सेमीफाइनल खेला था. तीसरा नंबर नडाल का है. उन्होंने अब तक ओवरऑल 38 बार सेमीफाइनल मुकाबला खेला है.