सर्बिया के स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में वर्ल्ड नंबर-2 जोकोविच विम्बलडन चैम्पियनशिप 2023 में मेन्स सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं. 14 जुलाई (शुक्रवार) को लंदन में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में जोकोविच ने इटली के यानिक सिनर को 6-3, 6-4, 7-6 (4) हरा दिया. दोनों के बीच यह मुकाबला 2 घंटे और 47 मिनट तक चला.
देखा जाए तो नोवाक जोकोविच 35वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं. साथ ही जोकोविच ने इस साल लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम के फाइनल में एंट्री ली है. इस साल उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन और फ्रेंच ओपन के फाइनल में भी प्रवेश किया था, जहां वह विजेता बनकर उभरे थे.
अब जोकोविच का सामना वर्ल्ड नंबर-1 से
सेमीफाइनल मुकाबले में आठवीं सीड सिनर के खिलाफ नोवाक जोकोविच को पहले दो सेट जीतने में कोई खास दिक्कत नहीं हुई, हालांकि तीसरा सेट काफी कांटेदार रहा और मामला टाईब्रेकर तक पहुंचा जिसमें जोकोविच ने बाजी मारकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में जोकोविच का सामना वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के कार्लोस अल्कारेज से होगा. अल्कारेज ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डेनियल मेदवेदेव को 6-3, 6-3, 6-3 से हरा दिया.
Novak Djokovic has become the first player in history to reach 35 Grand Slam singles finals 🤯#Wimbledon | @DjokerNole pic.twitter.com/8NYR6dTEdy
— Wimbledon (@Wimbledon) July 14, 2023
नोवाक जोकोविच पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले प्लेयर हैं. जोकोविच ने अबतक 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं, जो स्पेनिश स्टार राफेल नडाल के 22 खिताब से एक ज्यादा है. जोकोविच ने पिछले महीने फ्रेंच ओपन 2023 का खिताब जीतकर नडाल को पीछे छोड़ा था. जोकोविच की कोशिश अब आठवीं बार विम्बल्डन टाइटल जीतने की भी होगी.
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (पुरुष सिंगल्स)
1. नोवाक जोकोविच (सर्बिया )- 23 (ऑस्ट्रेलियन-10, फ्रेंच-3, विम्बलडन-7, यूएस-3)
2. राफेल नडाल (स्पेन)- 22 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-14, विम्बलडन-2, यूएस-4)
3. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विम्बलडन-8, यूएस-5)
4. पीट सैम्प्रास (अमेरिका)-14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विम्बलडन-7, यूएस-5)
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल (पुरुष सिंगल्स)
34- नोवाक जोकोविच
31- रोजर फेडरर
30- राफेल नडाल
19- इवान लेंडल
18- पीट सम्प्रास