scorecardresearch
 

AUS Open 2022: 'मेरे बेटे के साथ हो रहा बुरा सलूक' जोकोविच की मां का AUS अधिकारियों पर आरोप

वर्ल्ड के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सुर्खियों छाए हुए हैं. 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच को AUS ओपन 2022 के लिए कोविड-19 टीकाकरण की शर्तों में छूट दी गई थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने पर उनका वीजा गुरुवार को रद्द कर दिया गया.

Advertisement
X
Djokovic (getty)
Djokovic (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जोकोविच का AUS का वीजा हुआ था रद्द 
  • ...अब मां ने AUS अधिकारियों पर मढ़ा आरोप

AUS Open 2022: वर्ल्ड के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सुर्खियों छाए हुए हैं. 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच को AUS ओपन 2022 के लिए कोविड-19 टीकाकरण की शर्तों में छूट दी गई थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने पर उनका वीजा गुरुवार को रद्द कर दिया गया और उन्हें हवाई अड्डे पर लगभग आठ घंटे तक रोके रखा गया.

Advertisement

अब सर्बियन टेनिस स्टार जोकोविच की मां नेटेनिस स्टार नोवाक जोकोविच की मां ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों पर उनके बेटे को किसी कैदी की तरह ‘ बहुत बुरे’ आवास में रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके साथ काफी अनुचित सलूक हो रहा है.

उन्होंने कहा, 'मैं डरा हुआ महसूस कर रही हूं. पिछले 24 घंटों से, वे उसे एक कैदी की तरह रखे हुए हैं. यह जरा भी उचित नहीं है. यह मानवीय नहीं है. मुझे उम्मीद है कि वह इससे मजबूत होगा और मुझे उम्मीद है कि वह जीतेगा.'

जोकोविच की मां ने कहा, 'उसे बहुत बुरी जगह रखा गया है. वहां कीड़े है और बहुत गंदगी है. वहां का खाना भी बहुत बुरा है. वे उसे किसी बेहतर होटल या हमारे किराए के घर में जाने का मौका नहीं दे रहे हैं.'

Advertisement

जोकोविच से बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मेरी उससे बात हुई है. वह ठीक था और सोने की कोशिश कर रहा था. एक मां के रूप में मैं क्या कह सकती हूं? अगर आप एक मां हैं, तो आप बस कल्पना कर सकते हैं कि आप कैसा महसूस करेंगे.'

वीजा रद्द होने के बाद जोकोविच को आव्रजन विभाग के होटल में रखा गया था, जहां से इस खिलाड़ी को निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, उनके वकीलों ने अदालत में वीजा रद्द करने के फैसले को चुनौती दी.

34 साल के जोकोविच रिकॉर्ड नौ बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस का खिताब जीत चुके हैं. लेकिन, वीजा रद्द होने के बाद 17 जनवरी से शुरू होने जा रहे पहले ग्रैंडस्लैम में उनका खेलना अब काफी मुश्किल है. जोकोविच फिलहाल रोजर फेडरर और राफेल नडाल के साथ सर्वाधिक पुरुष एकल ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं.



 

 

Advertisement
Advertisement