scorecardresearch
 

नोवाक जोकोविच के AUS ओपन में खेलने को लेकर सस्पेंस, जानें क्या है वजह 

विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के अगले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेने को लेकर संदेह पैदा हो गया है. 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन जोकोविच का मानना है कि वह ग्रैंड स्लैम में खेलने के लिए टीकाकरण संबंधित जानकारी साझा नहीं करेंगे. 

Advertisement
X
Novak Djokovic (getty)
Novak Djokovic (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जोकोविच ने वैक्सीनेशन की स्थिति बताने से किया इनकार 
  • नौ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुके हैं जोकोविच

विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के अगले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेने को लेकर संदेह पैदा हो गया है. 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन जोकोविच का मानना है कि वह ग्रैंड स्लैम में खेलने के लिए टीकाकरण संबंधित जानकारी साझा नहीं करेंगे. 

Advertisement

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन का आयोजन विक्टोरिया राज्य के मेलबर्न शहर में होता है. विक्टोरिया सरकार ने पेशेवर एथलीटों के लिए कोविड-19 का टीका लगवाना अनिवार्य कर दिया है. हालांकि अधिकारियों ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि विदेश से आने वालों के लिए क्या आवश्यकता होगी.

सर्बियन डेली ब्लिक से बात करते हुए जोकोविच ने कहा, 'चीजें जस की तस हैं. मुझे अभी यह नहीं पता कि मैं मेलबर्न जा पाऊंगा या नहीं. मैं अपनी स्थिति के बारे में नहीं बताऊंगा कि मैंने टीका लगाया गया है या नहीं. यह एक निजी मामला है और यह एक अनुचित तहकीकात है.'

इस सर्बियाई एथलीट ने बताया, 'इन दिनों लोग अपनी आजादी का फायदा उठाकर किसी से सवाल पूछने में काफी दूर तक चले जाते हैं और फिर उसे लेकर अपनी राय भी बना लेते हैं. मैं इसके बारे में सोच रहा हूं, वह इसका फायदा उठाएंगे. बेशक मैं जाना चाहता हूं. ऑस्ट्रेलिया मेरा सबसे सफल ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है. मैं मुकाबला करना चाहता हूं, मुझे इस खेल से प्यार है और मैं अब भी मोटिवेटेड हूं.'

Advertisement

जोकोविच ने आगे कहा, मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन के संबंध में परिस्थिति का आकलन कर रहा हूं. मैं समझता हूं कि कोरोना संबंधित प्रतिबंधों को लेकर अंतिम निर्णय दो सप्ताह में हो जाएगा. मुझे लगता है कि इस साल की तरह ही बहुत सारे प्रतिबंध होंगे, लेकिन मुझे आशंका कि बहुत सारे बदलाव किए जाएंगे.'

34 साल के जोकोविच ने बताया, 'मेरे मैनेजर ऑस्ट्रेलियाई टेनिस महासंघ के संपर्क में हैं. उन्होंने मुझे बताया है कि वह सभी के लिए परिस्थिति में सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं. जिन्होंने टीका लगाया है और जिन्हें टीका नहीं लगाया गया है उनके लिए भी.'

ऑस्ट्रेलियन ओपन के बादशाह हैं जोकोविच

साल के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन में नोवाक जोकोविच का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वह अब तक रिकॉर्ड नौ बार सिंगल्स खिताब जीतने में सफल रहे हैं. बीते तीन साल से तो उन्होंने लगातार इस टूर्नामेंट का जीता है. इस साल जोकोविच जबरदस्त फॉर्म में रहे और उन्होंने लगातार तीन ग्रैंड स्लैम जीते. 

साल 2021 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद जोकोविच ने फिर फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीता. हालांकि यूएस ओपन के फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव से हारने के चलते करियर ग्रैंड स्लैम जीतने का उनका सपना चकनाचूर हो गया. 

Advertisement

... रिकॉर्ड बनाने से एक कदम दूर 

नोवाक जोकोविच फिलहाल 20 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम के साथ रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी पर हैं. एक और ग्रैंड स्लैम जीतने के साथ ही जोकोविच सबसे ज्यादा एकल ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे. जोकोविच अब 2021 की समाप्ति से पहले पेरिस मास्टर्स, एटीपी फाइनल्स और डेविस कप में प्रतिस्पर्धा करने की योजना बना रहे हैं.  



 

Advertisement
Advertisement