अमेरिकी ओपन से दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बाहर होने के कुछ दिन बाद नोवाक जोकोविच ने डिएगो श्वार्त्जमैन को 7-5, 6-3 से हराकर इटालियन ओपन टेनिस खिताब जीत लिया. जोकोविच का रोम में यह पांचवां खिताब है.
27 सितंबर से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन से पहले उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा. जोकोविच ने कहा,‘मैंने अमेरिकी ओपन में जो कुछ भी हुआ, उसके चार पांच दिनों तक काफी उतार-चढ़ाव मानसिक रूप से झेले. मैं स्तब्ध था.’
High Five ✋@DjokerNole clinches his fifth title in Rome 👏
— ATP Tour (@atptour) September 21, 2020
📹: @TennisTV | #IBI20pic.twitter.com/6aIUOszsQE
अमेरिकी ओपन में गुस्से में आकर जोकोविच ने एक लाइन जज के गले पर गेंद दे मारी थी. उन्होंने कहा,‘लेकिन मैं उसे भूलकर आगे बढ़ गया. मैं हमेशा से ऐसा ही रहा हूं. आगे की ओर देखता हूं.’
— Simona Halep (@Simona_Halep) September 21, 2020
महिला वर्ग के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने पहला रोम खिताब जीत लिया, जब 2019 की चैम्पियन कैरोलिना प्लिसकोवा ने बाईं जांघ में चोट के कारण कोर्ट छोड़ दिया. हालेप उस समय 6-0, 2-1 से आगे थीं.