Rafael Nadal Corona Positive: स्टार टेनिस प्लेयर राफेल नडाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सोमवार को राफेल नडाल ने ट्विटर पर अपने फैंस को ये जानकारी दी. अबुधाबी में टूर्नामेंट खेल वापस अपने घर लौट रहे राफेल नडाल ने जब कोरोना टेस्ट करवाया तब वह पॉजिटिव पाए गए.
राफेल ने ट्वीट कर अपने फैंस को जानकारी दी कि अबुधाबी टूर्नामेंट से वापस लौटने के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. जब मैं स्पेन में आया था, मैंने RT-PCR टेस्ट करवाया था. राफेल के मुताबिक, अभी उन्हें कुछ तकलीफ हो रही है लेकिन उम्मीद है कि ये जल्द ठीक हो जाएगा.
Tanto en Kuwait como en Abu Dhabi pasamos controles cada dos días y todos resultaron negativos, el último siendo el viernes y teniendo los resultados en sábado.
— Rafa Nadal (@RafaelNadal) December 20, 2021
राफेल नडाल अभी होम क्वारनटीन हैं, साथ ही उनके संपर्क में आए सभी लोगों को भी टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है. राफेल नडाल ने अपने फैंस को कहा कि वह आने वाले दिनों में अपनी तबीयत के हिसाब से टूर्नामेंट और शेड्यूल के बारे में फैसला करेंगे.
राफेल नडाल ने हाल ही में टेनिस कोर्ट पर वापसी की थी. अबुधाबी में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के एग्जीबिशन मैच में उन्हें पूर्व नंबर-1 प्लेयर एंडी मरे से हार का सामना करना पड़ा था. एंडी मरे ने राफेल नडाल को 6-3, 7-5 से मात दी थी.
राफेल नडाल के अब ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पर संशय बढ़ गया है. 13 जनवरी से ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत होनी है, पहले ही राफेल नडाल को लेकर अटकलें चल रही थीं कि वह कोरोना गाइडलाइन्स की वजह से इसमें नहीं खेलेंगे. लेकिन अब जब वह खुद कोरोना का शिकार हो गए हैं, तब ये संशय और भी बढ़ गया है.