scorecardresearch
 

Australian Open: फेडरर के बाद नडाल भी हो सकते हैं बाहर, जोकोविच के पास इतिहास रचने का मौका

17 जनवरी से साल का पहला टेनिस ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू होने वाला है. इसमें वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच खेलेंगे, लेकिन राफेल नडाल पर अभी सस्पेंस है. जबकि रोजर फेडरर चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हैं...

Advertisement
X
Rafael Nadal australian open (Getty)
Rafael Nadal australian open (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन 17 जनवरी से खेला जाएगा
  • फेडरर चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हैं
  • जोकोविच इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलेंगे

जनवरी में साल का पहला टेनिस ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू होने वाला है. इसके लिए टूर्नामेंट में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी गई. इसमें विवादास्पद रहे वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल का नाम भी शामिल था, लेकिन अब खबर आ रही है कि नडाल भी इस टूर्नामेंट से नाम वापस ले सकते हैं.

Advertisement

स्विटजरलैंड के स्टार प्लेयर रोजर फेडरर इस बार चोट के कारण टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में जोकोविच के पास यह टूर्नामेंट जीतकर सबसे आगे निकलने और दुनिया में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है. इन तीनों ही दिग्गजों ने अब तक सबसे ज्यादा बराबर 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.

ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने की गारंटी नहीं दे सकते नडाल

नडाल ने अगस्त में खेले गए सिटी ओपन के बाद टेनिस कोर्ट में वापसी की थी. उन्होंने यूएई में हुई वर्ल्ड टेनिस चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था. इस एग्जिबिशन टूर्नामेंट में कमबैक करते हुए नडाल का हार का सामना करना पड़ा. पहले उन्हें इंग्लैंड के एंडी मरे ने हराया. इसके बाद कनाडा के Denis Shapovalov से भी शिकस्त झेलनी पड़ी.

35 साल के स्पेनिश स्टार नडाल ने टूर्नामेंट के बाद कहा कि आइडिया तो यह है कि ऑस्ट्रेलिया जाकर मैं अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दूं.... हालांकि 100% ईमानदारी से कहूं तो मैं इसकी गारंटी नहीं दे सकता. ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने के लिए मुझे अब भी अपनी टीम से बात करनी होगी. वर्ल्ड नंबर-6 नडाल ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक मैं किसी खिलाड़ी को तगड़ी फाइट देने लायक फिट नहीं हो जाता, तब तक मैदान पर वापसी नहीं करूंगा.

Advertisement

लंबी बहस के बाद जोकोविच को टूर्नामेंट में शामिल किया

इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स भी शामिल नहीं होंगी. उनका नाम लिस्ट में नहीं है. साल का यह पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट 17 जनवरी से खेला जाएगा. 9 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत चुके जोकोविच इस बार टूर्नामेंट में खेलेंगे या नहीं, इस पर लंबी बहस चली है. काफी बातचीत और विवादों के बाद आखिरकार उनका नाम भी लिस्ट में शामिल कर लिया गया है.

जोकोविच ने वैक्सीन लगवाई या नहीं, अब तक नहीं हुआ खुलासा

दरअसल, टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए सभी खिलाड़ियों को वैक्सिनेटेड होना जरूरी है, लेकिन अब तक जोकोविच ने सार्वजनिक तौर पर यह खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने दोनों डोज लगवाए हैं या नहीं. यही कारण रहा था कि उनकी एंट्री पर काफी सवाल उठ रहे थे. हालांकि, जोकोविच ने पिछले ही महीने सिडनी में हुए एटीपी कप में भी हिस्सा लिया था. अब उनका नाम ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी शामिल कर लिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement