विश्व रैंकिग में दूसरे स्थान पर काबिज स्पेन के राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 से बाहर हो गए हैं. बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में उन्हें पांचवीं वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास ने हराया.
शुरुआती दो सेट गंवाने के बाद ग्रीस के इस खिलाड़ी ने वापसी की और 3-6, 2-6, 7-6, 6-4, 7-5 से मुकाबला अपने नाम किया. इस मुकाबले में तीन मैच पॉइंट बचाने के बावजूद राफेल नडाल अपनी हार नहीं टाल पाए. स्टेफानोस सितसिपास ने दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई हैं, जहां उनका सामना रूस के डेनियल मेदवेदव से होगा.
🇬🇷 Comeback complete 🇬🇷@steftsitsipas comes from two sets to love down to advance to his second #AusOpen semifinal.#AO2021 pic.twitter.com/8A9bkUwo26
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 17, 2021
राफेल नडाल ट्रॉफी को जीतने के लिए प्रबल दावेदारों में से एक थे. इस हार के साथ ही रिकॉर्ड 21वीं बार ग्रैंड स्लैम को जीतने का उनका सपना भी चकनाचूर हो गया.
अंतिम चार में जोकोविच
इससे पहले दुनिया के शीर्ष रैंकिग वाले टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर 9वीं बार इस ग्रैंड स्लैम खिताब को जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए.
अपने 18वें गैंड स्लैम खिताब की ओर बढ़ रहे इस खिलाड़ी ने पहले सेट में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए पांचवीं वरीयता प्राप्त जर्मनी के ज्वेरेव को 6-7, 6-2, 6-4, 7-6 से हराया. जोकोविच ने इस दौरान 23 ऐसेस लगाए.