scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हुए राफेल नडाल, क्वार्टर फाइनल में सितसिपास ने हराया

स्पेन के राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 से बाहर हो गए हैं. बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में उन्हें पांचवीं वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास ने हराया.

Advertisement
X
Rafael Nadal out of Australian open 2021
Rafael Nadal out of Australian open 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्टेफानोस सितसिपास से हारे राफेल नडाल
  • नडाल को क्वार्टर फाइनल में मिली हार
  • 21वीं बार ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूटा

विश्व रैंकिग में दूसरे स्थान पर काबिज स्पेन के राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 से बाहर हो गए हैं. बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में उन्हें पांचवीं वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास ने हराया.

Advertisement

शुरुआती दो सेट गंवाने के बाद ग्रीस के इस खिलाड़ी ने वापसी की और 3-6, 2-6, 7-6, 6-4, 7-5 से मुकाबला अपने नाम किया. इस मुकाबले में तीन मैच पॉइंट बचाने के बावजूद राफेल नडाल अपनी हार नहीं टाल पाए. स्टेफानोस सितसिपास ने दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई हैं, जहां उनका सामना रूस के डेनियल मेदवेदव से होगा.

राफेल नडाल ट्रॉफी को जीतने के लिए प्रबल दावेदारों में से एक थे. इस हार के साथ ही रिकॉर्ड 21वीं बार ग्रैंड स्लैम को जीतने का उनका सपना भी चकनाचूर हो गया.

अंतिम चार में जोकोविच

इससे पहले दुनिया के शीर्ष रैंकिग वाले टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर 9वीं बार इस ग्रैंड स्लैम खिताब को जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए.

Advertisement

अपने 18वें गैंड स्लैम खिताब की ओर बढ़ रहे इस खिलाड़ी ने पहले सेट में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए पांचवीं वरीयता प्राप्त जर्मनी के ज्वेरेव को 6-7, 6-2, 6-4, 7-6 से हराया. जोकोविच ने इस दौरान 23 ऐसेस लगाए.

 

Advertisement
Advertisement