स्पेन के स्टार टेनिस प्लेयर राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. यह उनके करियर का 21वां ग्रैंड स्लैम रहा. इस तरह नडाल दुनिया के सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले प्लेयर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पीछे छोड़ दिया है.
साथ ही नडाल के करियर का यह दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है. इससे पहले उन्होंने साल 2009 में पहली बार यह ग्रैंड स्लैम जीता था. नडाल का यह छठा ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल रहा. उन्होंने 6 में से 2 ही बार फाइनल में सफलता हासिल की है. नडाल 4 बार रनरअप रहे हैं. हालांकि, अब तक जोकोविच ने सबसे ज्यादा 9 और फेडरर ने 6 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है.
Reunited with Norm 🏆#AusOpen • #AO2022 • @RafaelNadal pic.twitter.com/QAh0CPWYN0
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 30, 2022
जोकोविच-फेडरर को पीछे छोड़ा
राफेल नडाल ने सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में फेडरर और जोकोचिव को पीछे छोड़ दिया है. फेडरर और जोकोविच ने बराबर 20-20 ग्लैंड स्लैम जीते हैं. फेडरर फिटनेस की वजह से तो जोकोविच वैक्सीन पासपोर्ट और वीजा विवाद के कारण इस ग्रैंड स्लैंम में हिस्सा नहीं ले पाए.
सबसे ज्यादा मेंस सिंगल्स ग्रैंड स्लैम टॉप-3
1. राफेल नडाल (स्पेन)- 21 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-13, विम्बलडन-2, यूएस-4)
2. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विम्बलडन-8, यूएस-5)
- नोवाक जोकोविच (सर्बिया )- 20 (ऑस्ट्रेलियन-9, फ्रेंच-2, विम्बलडन-6, यूएस-3)
3. पीट सैम्प्रास (अमेरिका)-14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विम्बलडन-7, यूएस-5)
मेदवेदेव ने फाइनल में नडाल को दी कड़ी टक्कर
इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में नडाल को रूस के डैनिल मेदवेदेव से कड़ी टक्कर मिली. इसी कारण यह रोमांचक मुकाबला 5 सेट तक चला, जिसमें नडाल ने 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से जीत हासिल की. यह मुकाबला 5 घंटे और 24 मिनट तक चला.
मेदवेदेव ने शुरुआती दो सेट 6-2, 7-6 से अपने नाम कर लिए. इसके बाद नडाल ने वापसी करते हुए अगले दो सेट 6-4, 6-4 से जीतकर मैच बराबर कर दिया. इसके बाद पांचवां सेट भी दोनों के बीच काफी रोमांचक रहा, जिसमें नडाल ने 7-5 से बाजी मारते हुए खिताब अपने नाम कर लिया.
See you at #AO2023, no? 🙌@RafaelNadal • #AO2022 • #AusOpen pic.twitter.com/VhL9FTp6mX
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 30, 2022
जोकोविच-फेडरर की गैरमौजूदगी का फायदा नडाल ने उठाया
यह ऑस्ट्रेलियन ओपन कोरोना की तीसरी लहर के बीच खेला गया. इसमें शामिल होने के लिए वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे, लेकिन वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण उनका वीजा रद्द कर दिया गया और उन्हें वापस लौटना पड़ा. वहीं, फेडरर ने फिटनेस के चलते टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था. ऐसे में नडाल के पास 21वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सुनहरा मौका था, जिसका फायदा भी उन्होंने उठाया.