scorecardresearch
 

Adelaide International Tennis: टेनिस में बोपन्ना-रामनाथन का धमाल, टॉप रैंक जोड़ी को हराकर जीता टाइटल

भारत के रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन ने एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में बोपन्ना-रामनाथन ने इवान डोडिग (क्रोएशिया) और मार्सेलो मेलो (ब्राजील) की शीर्ष वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर बड़ा उलटफेर किया.

Advertisement
X
Bopanna and Ramnathan (twitter)
Bopanna and Ramnathan (twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय जोड़ी ने एडिलेड इंटरनेशनल का खिताब जीता 
  • फाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीय जोड़ी को दी मात

Adelaide International Tennis: भारत के रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन ने एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में बोपन्ना-रामनाथन ने इवान डोडिग (क्रोएशिया) और मार्सेलो मेलो (ब्राजील) की शीर्ष वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर बड़ा उलटफेर किया. भारतीय जोड़ी एक घंटे और 21 मिनट में 7-6 (6) 6-1 से जीत दर्ज की.

Advertisement

यह रोहन बोपन्ना का 20वां और रामकुमार रामनाथन के साथ पहला एटीपी डबल्स खिताब है. रामकुमार रामनाथन इस लेवल पर महज दूसरा फाइनल खेल रहे थे. इससे पहले रामकुमार 2018 के हॉल आफ फेम टेनिस चैम्पियनशिप में उप विजेता रहे थे.

मैच के बाद बोपन्ना ने कहा, 'जब रामकुमार आपके साथ सर्विस कर रहे हों तो आप जल्द अंक जीत सकते हैं. इसलिए यह फायदे की स्थिति है. दिविज शरण के साथ हमें यह सुनिश्चित करना होता है कि पहली वॉली पर मिलने वाले मौके को भुनाया जाए, जबकि रामकुमार के साथ जल्दी अंक हासिल किया जा सकता है.'

बोपन्ना और रामनाथन को इस खिताबी जीत के बाद इनामी राशि के तौर पर 18700 डॉलर बांटेंगे और 250 रैंकिंग अंक मिले. ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वालिफायर से पहले इस जीत से रामकुमार रामनाथन का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा. क्वालिफायर के जरिए उनके पास इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के एकल वर्ग के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाना मौका होगा.‌

Advertisement

...ऐसा रहा मुकाबला

बोपन्ना और रामकुमार ने शुरुआत में ही ब्रेक प्वाइंट बचाया और फिर खेल के साथ और बेहतर होते गए. सातवें गेम में मेलो 30-0 के स्कोर पर सर्विस कर रहे थे, तब बोपन्ना ने डोडिग के दाएं तरफ सर्विस रिटर्न के साथ अंक जुटाया और फोरहैंड विनर लगाकर स्कोर को 30-30 कर दिया. हालांकि, ब्राजील का खिलाड़ी सर्विस बचाने में सफल रहा.

बोपन्ना ने अगले गेम में ब्रेक प्वाइंट बचाया और फिर सर्विस बचाकर स्कोर 4-4 किया. रामकुमार ने इसके बाद 5-6 के स्कोर पर अपनी सर्विस बचाकर पहले सेट को टाईब्रेक में ले गए. टाईब्रेकर में बोपन्ना ने मेलो के सर्विस रिटर्न पर अंक बनाया और फिर ऐस लगातार पहला सेट जीत लिया.

इसके बाद दूसरे सेट में भारतीय टीम ने विरोधी जोड़ी को कोई मौका नहीं देते हुए जीत दर्ज की. मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने कुल चार ब्रेक प्वाइंट्स बचाए, वहीं दो मौकों पर विपक्षी जोड़ी की सर्विस तोड़ी.


 

Advertisement
Advertisement