भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के उनके साथी डेनिस शापोवालोव को वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के पुरुष युगल के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा. बोपन्ना कोविड-19 के कारण पांच महीने बाद कोर्ट पर लौटे. अब वह यूएस ओपन का रुख करेंगे, जो न्यूयॉर्क में 31 अगस्त से शुरू होगा.
बोपन्ना और शापोवालोव को इस 42,22,190 डॉलर इनामी हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के पहले दौर में 2019 में यूएस ओपन के उप विजेता मार्सेल ग्रेनोलर्स और होरासियो जेबालोस से 4-6 6-7(1) से हार झेलनी पड़ी.
बोपन्ना का यह मार्च में क्रोएशिया के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के बाद पहला प्रतिस्पर्धी मैच था. वह पिछले साल इंडियन वेल्स मास्टर्स के बाद लगातार शापोवालोव के साथ जोड़ी बना रहे हैं.
🔸 Victoria Azarenka & @SofiaKenin
— US Open Tennis (@usopen) August 19, 2020
🔹 @Clijsterskim & Hailey Baptiste
🔸 @rohanbopanna & Denis Shapovalov
🔹 @RajeevRam & Joe Salisbury
The 2020 #USOpen doubles competition is going to be 🔥🔥 https://t.co/XJ1E2LkEp1 pic.twitter.com/omh0RZLRXA
उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘यह काफी करीबी मैच था और ईमानदारी से कहूं तो पांच महीने बाद सीधे टूर्नामेंट में उतरकर हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे मैं संतुष्ट हूं. हम बहुत अच्छी टीम के खिलाफ खेल रहे थे. हम अब अगले कुछ दिन यूएस ओपन की तैयारी करेंगे.’