44 साल के रोहन बोपन्ना और 29 साल की इंडोनेशिया की एल्डिला सुत्जियादी ने यूएस ओपन 2024 मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. 2 सितंबर को उन्होंने कोर्ट 5 पर एक घंटे और 33 मिनट में मैथ्यू एबडेन और बारबोरा क्रेजिकोवा को 7-6 (7-4), 2-6, 10-7 से हराया.
शुरुआती सेट काफी रोमांचक रहा, जिसमें बोपन्ना और सुत्जियादी 3-0 से पीछे थे, लेकिन टाई-ब्रेकर में उन्होंने जीत हासिल की. क्रेजिकोवा और एबडेन हार मानने को तैयार नहीं थे, जिससे मैच निर्णायक हो गया. इस जोड़ी ने अपने दोनों ब्रेक पॉइंट के मौके भुनाए और अपने विरोधियों को एक भी ब्रेक नहीं लेने दिया.
बोपन्ना और सुत्जियादी ने तीसरे सेट के टाई-ब्रेकर में पूरी ताकत से खेलते हुए 6-0 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद एबडेन और क्रेजिकोवा मुश्किल से वापसी कर पाए और आखिरकार पिछड़ गए.
बोपन्ना और सुत्जियादी का अगला मुकाबला टेलर टाउनसेंड और डोनाल्ड यंग से होगा. जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में हैरी हेलियोवारा और अन्ना डैनिलिना की जोड़ी को 6-7 (3-7), 6-3, 10-8 से मात दी.
रोहन बोपन्ना का सेमीफाइनल मुकाबला लुईस आर्मस्ट्रॉन्ग स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहन बोपन्ना अगर फाइनल मुकाबला जीतते हैं तो उनको और उनके पार्टनर को 2 लाख यूएस डॉलर (1 करोड़ 67 लाख) की इनाम राशि मिलेगी.
इससे पूर्व रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन की तीसरे दौर में हार के साथ ही भारत की अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल में चुनौती समाप्त हो गई. बोपन्ना और एबडेन की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी रविवार की रात को खेले गए मैच में मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोल्टेनी की अर्जेंटीना की 16वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 66 मिनट में 1-6, 5-7 से हार गई.
कोको गॉफ बाहर
अमेरिकी टेनिस स्टार कोको गॉफ का मुकाबला हमवतन एमा नवारो (Emma Navarro) से था. 12वीं रैंक एमा ने तीसरी रैंक कोको गॉफ को इस मुकाबले में 6-3, 4-6, 6-3 से करारी शिकस्त दी. दोनों स्टार के बीच यह मुकाबला 2 घंटे और 12 मिनट तक चला. बता दें कि कोको गॉफ ने 2023 यूएस ओपन का सिंगल्स खिताब अपने नाम किया था.
यूकी भांबरी भी डबल्स में हारकर बाहर हुए
सुमित नागल शुरुआती दौर में हार के साथ पुरुष एकल से बाहर हो गए थे, जबकि युकी भांबरी और एन श्रीराम बालाजी इससे पहले टूर्नामेंट के विभिन्न चरणों में पुरुष युगल में हार गए थे. यूएस ओपन के मेन्स डबल्स के तीसरे राउंड में भारत के युकी भांबरी और फ्रांस के उनके जोड़ीदार अल्बानो ओलिवेटी (Albano Olivetti) रविवार को शीर्ष वरीय मार्सेल ग्रानोलर्स और होरासिया जेबालोस से सीधे सेटों में हारकर अमेरिकी ओपन से बाहर हो गए. स्पेन और अर्जेंटीना की शीर्ष वरीय जोड़ी ने भारत और फ्रांस की जोड़ी को 6-2, 6-2 से हराया.