scorecardresearch
 

US Open 2024: रोहन बोपन्ना ने यूएस ओपन के म‍िक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई, 44 साल की उम्र में जारी है जलवा

Rohan Bopanna US Open 2024: 44 साल की उम्र में रोहन बोपन्ना ने यूएस ओपन 2024 के म‍िक्स्ड डब्ल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. हालांकि उनको डब्ल्स में हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
X
Rohan Bopanna-Aldila Sutjiadi in US Open 2024
Rohan Bopanna-Aldila Sutjiadi in US Open 2024

44 साल के रोहन बोपन्ना और 29 साल की इंडोनेशिया की एल्डिला सुत्जियादी ने यूएस ओपन 2024 मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. 2 सितंबर को उन्होंने कोर्ट 5 पर एक घंटे और 33 मिनट में मैथ्यू एबडेन और बारबोरा क्रेजिकोवा को 7-6 (7-4), 2-6, 10-7 से हराया. 

Advertisement

शुरुआती सेट काफी रोमांचक रहा, जिसमें बोपन्ना और सुत्जियादी 3-0 से पीछे थे, लेकिन टाई-ब्रेकर में उन्होंने जीत हासिल की. ​​क्रेजिकोवा और एबडेन हार मानने को तैयार नहीं थे, जिससे मैच निर्णायक हो गया. इस जोड़ी ने अपने दोनों ब्रेक पॉइंट के मौके भुनाए और अपने विरोधियों को एक भी ब्रेक नहीं लेने दिया. 

बोपन्ना और सुत्जियादी ने तीसरे सेट के टाई-ब्रेकर में पूरी ताकत से खेलते हुए 6-0 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद एबडेन और क्रेजिकोवा मुश्किल से वापसी कर पाए और आखिरकार पिछड़ गए. 

बोपन्ना और सुत्जियादी का अगला मुकाबला टेलर टाउनसेंड और डोनाल्ड यंग से होगा. ज‍िन्होंने क्वार्टर फाइनल में हैरी हेलियोवारा और अन्ना डैनिलिना की जोड़ी को 6-7 (3-7), 6-3, 10-8 से मात दी. 

रोहन बोपन्ना का सेमीफाइनल मुकाबला लुईस आर्मस्ट्रॉन्ग स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहन बोपन्ना अगर फाइनल मुकाबला जीतते हैं तो उनको और उनके पार्टनर को  2 लाख यूएस डॉलर (1 करोड़ 67 लाख) की इनाम राश‍ि मिलेगी. 

Advertisement

इससे पूर्व रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन की तीसरे दौर में हार के साथ ही भारत की अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल में चुनौती समाप्त हो गई. बोपन्ना और एबडेन की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी रविवार की रात को खेले गए मैच में मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोल्टेनी की अर्जेंटीना की 16वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 66 मिनट में 1-6, 5-7 से हार गई.

कोको गॉफ बाहर 

अमेरिकी टेनिस स्टार कोको गॉफ का मुकाबला हमवतन एमा नवारो (Emma Navarro) से था. 12वीं रैंक एमा ने तीसरी रैंक कोको गॉफ को इस मुकाबले में 6-3, 4-6, 6-3 से करारी शिकस्त दी. दोनों स्टार के बीच यह मुकाबला 2 घंटे और 12 मिनट तक चला. बता दें कि कोको गॉफ ने 2023 यूएस ओपन का सिंगल्स खिताब अपने नाम किया था.

यूकी भांबरी भी डबल्स में हारकर बाहर हुए

सुमित नागल शुरुआती दौर में हार के साथ पुरुष एकल से बाहर हो गए थे, जबकि युकी भांबरी और एन श्रीराम बालाजी इससे पहले टूर्नामेंट के विभिन्न चरणों में पुरुष युगल में हार गए थे. यूएस ओपन के मेन्स डबल्स के तीसरे राउंड में भारत के युकी भांबरी और फ्रांस के उनके जोड़ीदार अल्बानो ओलिवेटी (Albano Olivetti) रविवार को शीर्ष वरीय मार्सेल ग्रानोलर्स और होरासिया जेबालोस से सीधे सेटों में हारकर अमेरिकी ओपन से बाहर हो गए. स्पेन और अर्जेंटीना की शीर्ष वरीय जोड़ी ने भारत और फ्रांस की जोड़ी को 6-2, 6-2 से हराया.

Live TV

Advertisement
Advertisement