scorecardresearch
 

Sania Mirza-Shoaib Malik: 'जब आपका दिल भारी हो, तो...' शोएब मलिक से तलाक की खबरों के बीच सानिया मिर्जा का इमोशनल पोस्ट

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से तलाक की खबरों के बीच एक नई इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है. इस इमोशनल पोस्ट से उनके तलाक की खबरों को और ज्यादा हवा मिली है. हालांकि, पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब और सानिया की ओर से स्पष्ट कोई बयान नहीं आया है.

Advertisement
X
Sania Mirza and Shoaib Malik (Instagram)
Sania Mirza and Shoaib Malik (Instagram)

Sania Mirza-Shoaib Malik: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके पाकिस्तानी क्रिकेटर पति शोएब मलिक के बीच तलाक की खबरें जोर-शोर से चल रही हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा कर दिया गया है कि सानिया और शोएब के बीच आधिकारिक तौर पर तलाक हो चुका है. साथ ही दोनों अलग भी रहने लगे हैं.

Advertisement

हालांकि इस मामले में अब तक सानिया और शोएब की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. मगर इसी बीच सानिया ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल स्टोरी शेयर की है. इस पोस्ट ने तलाक की खबरों को और ज्यादा हवा दी है.

सानिया ने शेयर की इमोशनल इंस्टा स्टोरी

सानिया ने इंस्टा स्टोरी में लिखा है कि आप रोशनी और अंधेरे से मिलकर बने इंसान हैं. जब आपका दिल भारी हो या ऐसा कुछ महसूस करे, तो जरूरी है कि आप खुद को ब्रेक देना सीखें. यदि आप कभी कमजोर भी महसूस करते हैं, तो उस वक्त बेहद जरूरी है कि आप खुद को बेहद प्यार करना सीखें. सानिया की इस पोस्ट से लगता है कि कुछ ना कुछ बात तो जरूर है.

इंस्टाग्राम स्टोरी में सानिया ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'आप इंसान हैं. उजाले और अंधेरे से बने हैं. आप खुद से बेहद प्यार करें, जब आप थोड़ा नाजुक होने लगें. आप खुद को ब्रेक देना सीखें, तब जब आपका दिल भारी महसूस करता है.'

Advertisement

sania post

जल्द आ रहा है सानिया-शोएब का 'मिर्जा मलिक शो' 

बता दें कि सानिया मिर्जा 15 नवंबर को ही 36 साल की हुई हैं. इस मौके पर उनके पति शोएब ने भी उन्हें बर्थडे विश किया था. शोएब ने सानिया के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी. फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो सानिया मिर्जा, मैं आपके स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करता हूं. आपका दिन खुशियों के साथ बीते.'

साथ ही इससे पहले ही एक खबर सामने आई थी कि सानिया और शोएब का साथ में एक टॉक शो भी आने वाला है. यह शो एक पाकिस्तान चैनल पर आएगा. इसी चैनल ने सानिया और शोएब का एक पोस्टर भी शेयर किया था. इस नए प्रोग्राम का नाम 'मिर्जा मलिक शो' रखा है. इन दोनों ही वाकये के बाद फैन्स को लगा कि शायद तलाक वाली बात गलत है. मगर अब सानिया की पोस्ट ने फिर फैन्स को असमंजस में डाल दिया है.

कब खत्म होगा सानिया-शोएब के तलाक का सस्पेंस?

फैन्स के बीच यह सस्पेंस बढ़ गया है कि क्या सच में पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स सच हैं कि सानिया और शोएब के बीच तलाक हो गया है? या फिर नए टॉक शो का कोई प्रमोशन या अफवाह है?

Advertisement

अब यह सस्पेंस शायद तभी खत्म हो सकता है, जब 'मिर्जा मलिक शो' रिलीज हो जाए. या फिर सानिया और शोएब सामने आकर कोई स्पष्टिकरण दें. बता दें कि सानिया-शोएब की शादी 2010 में हुई थी. दोनों का एक बेटा इजहान मिर्जा मलिक भी है.

 

Advertisement
Advertisement