scorecardresearch
 

Sania-Shoaib Malik: 'Thank You...', शोएब मलिक के पोस्ट पर सानिया मिर्जा का दिल छूने वाला रिप्लाई

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में हार के साथ ही भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का ग्रैंड स्लैम करियर समाप्त हो गया. सानिया की हार के बाद उनके पति शोएब मलिक ने एक इमोशनल पोस्ट किया था. अब उस पोस्ट पर सानिया मिर्जा ने कमेंट किया है.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक

सानिया मिर्जा को ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. सानिया और उनकी जोड़ीदार रोहन बोपन्ना को खिताबी मुकाबले में ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की जोड़ी के हाथों 6-7, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही सानिया मिर्जा का ग्रैंड स्लैम करियर समाप्त हो गया था.

Advertisement

फाइनल मुकाबले में सानिया की हार के बाद उनके पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक इमोशनल पोस्ट किया है. शोएब मलिक ने ट्विटर पर लिखा था, 'तुम खेलों में महिलाओं के लिए एक उम्मीद हैं. तुमने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया है, उसके लिए तुम पर बहुत गर्व है. तुम कई लोगों के लिए प्रेरणा हो, मजबूत बनी रहो. शानदार करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई.'

अब शोएब मलिक के इमोशनल पोस्ट पर सानिया मिर्जा ने भी जवाब दिया है. सानिया मिर्जा ने लिखा, 'धन्यवाद. साथ ही भारतीय टेनिस स्टार ने एक मुस्कुराते चेहरे वाली इमोजी भी शेयर की.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 से बाहर होने के बाद सानिया मिर्जा ने इमोशनल स्पीच दिया था. सानिया ने कहा था, 'अगर मैं रोती हूं, तो ये खुशी के आंसू हैं न कि दुख के. इसलिए यह सिर्फ एक डिस्क्लेमर है.' सानिया ने इस दौरान यह भी उल्लेख किया कि वह कुछ और टूर्नामेंट खेलेंगी.

Advertisement

सानिया ने फैन्स को दिया था धन्यवाद

सानिया ने कहा था, 'हमें इस पूरे हफ्ते चीयर करने आए फैन्स और मेरे करियर को हमेशा से समर्थन करने वाले हरेक शख्स को बहुत बहुत धन्यवाद. यह वास्तव में विशेष रहा है और मैं आप में से हर एक के बिना कुछ भी हासिल नहीं कर पाती. इन सब सारी चीजों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और होम जैसी फीलिंग कराने के लिए ऑस्ट्रेलिया का भी धन्यवाद.'

सानिया के नाम छह ग्रैंड स्लैम खिताब

सानिया मिर्जा ने अपने सुनहरे करियर में 43 WTA खिताब जीते, जिसमें छह ग्रैंड डबल्स टाइटल शामिल थे. सानिया ने डबल्स में जो छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं, उसमें तीन मिक्स्ड डबल्स और इतने ही वूमेन्स डबल्स खिताब थे. सानिया ने आखिरी ग्रैंड स्लैम 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला डबल्स खिताब जीतकर हासिल किया था. अब सानिया अगले महीने होने वाले दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के जरिए अपने टेनिस करियर का समापन करेंगी.

 

Advertisement
Advertisement