scorecardresearch
 

Sebastian Korda: होटल में प्रैक्टिस कर रहा था टेनिस प्लेयर, प्राइवेट पार्ट पर लगी गेंद, Video

साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन 17 जनवरी से शुरू हो रहा है. दुनिया भर से टेनिस खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. अमेरिका के उभरते हुए टेनिस खिलाड़ी सेबेस्टियन कोर्डा भी इन खिलाड़ियों में शामिल हैं.

Advertisement
X
Sebastian Korda (getty)
Sebastian Korda (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 17 जनवरी से हो रही AUS ओपन की शुरुआत 
  • सेबेस्टियन कोर्डा भी लेंगे इस टूर्नामेंट में हिस्सा

Sebastian Korda: साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन 17 जनवरी से शुरू हो रहा है. दुनिया भर से टेनिस खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. अमेरिका के उभरते हुए टेनिस खिलाड़ी सेबेस्टियन कोर्डा भी इन खिलाड़ियों में शामिल हैं.

Advertisement

हालांकि सेबेस्टियन कोर्डा की इस टूर्नामेंट की तैयारियों को झटका लगा, जब वह ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. इसके चलते कोर्डा को‌ होटल में क्वारंटीन होना पड़ा है. अभी कोर्डा होटल के कमरे में ही प्रैक्टिस करनी पड़ रही है. प्रैक्टिस के दौरान कोर्डा दर्दनाक हादसा हो गया, जब मिस हिट के चलते टेनिस बॉल उनके प्राइवेट पार्ट के पास जा लगी. कोर्डा ने इस वाकये का वीडियो शेयर किया था.

कोर्डा ने ट्विटर पर दुर्घटना की फुटेज साझा की और लिखा, 'एडिलेड में लैंड करने के बाद सकारात्मक परीक्षण किया. पॉजिटिव आने के बाद से कोई लक्षण नहीं और दो निगेटिव परिणाम भी आए हैं. लोकल कोविड प्रोटोकॉल का सम्मान करते हुए कमरे में ट्रेनिंग कर रहा था, लेकिन मुझे गेंद पर नियंत्रण पर काम करना है, सचमुच.'

Advertisement

सेबेस्टियन कोर्डा पूर्व चेक टेनिस खिलाड़ी और 1998 के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन पेट्र कोर्डा के बेटे हैं, जो अब अपने बेटे के कोचिंग टीम के सदस्य हैं.

21 साल के सेबेस्टियन कोर्डा 17 जनवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले एडिलेड इंटरनेशनल वॉर्म-अप इवेंट में खेलने वाले थे. लेकिन कोविड-19 का शिकार होने के बाद उन्हें अपने होटल के कमरे में प्रशिक्षण के लिए मजबूर होना पड़ा है.

इस साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपन टूर्नामेंट के लिए ड्रॉ का ऐलान होना अभी बाकी है. लेकिन मौजूदा चैम्पियन नोवाक जोकोविच प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले सुर्खियों में बने हुए हैं. जोकोविच बुधवार को ऑस्ट्रेलिया में उतरे, लेकिन वैक्सीनेशन को लेकर शर्तें नहीं पूरी करने के चलते उनका प्रवेश वीजा रद्द कर दिया गया था.

 


 

Advertisement
Advertisement