scorecardresearch
 

Serena Williams Retires: सेरेना विलियम्स ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, US ओपन में खेलेंगी आखिरी मैच

टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने संन्यास लेनी की घोषणा की है. वह यूएस ओपन के जरिए अपने टेनिस करियर पर ब्रेक लगाने जा रही हैं. सेरेना ने एक साल तक कोर्ट से दूर रहने के बाद इस साल जून महीने में वापसी की थी. फिलहाल सेरेना टोरंटो ओपन में खेल रही हैं जहां उन्होंने पहला मैच जीत लिया है.

Advertisement
X
Serena Williams
Serena Williams

महान टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने रिटायरमेंट का ऐलान किया है. सेरेना मंगलवार को कहा कि वह टेनिस से दूर हो रही हैं और इस महीने के अंत में शुरू होने वाले यूएस ओपन के बाद टेनिस करियर को अलविदा कहने का प्लान बनाया है. कोर्ट से एक साल की लंबी अनुपस्थिति के बाद जून में विम्बलडन चैम्पियनशिप के जरिए सिंगल्स इवेंट में वापसी की थी.

Advertisement

एक साल तक कोर्ट से रहीं दूर

40 साल की सेरेना ने वापसी करने के बाद सोमवार को केवल अपना दूसरा एकल मैच खेला. वह मैच टोरंटो ओपन में रहा जहां सेरेना ने स्पेन की नुरिया पारिजास डियाज को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई है. 40 साल की सेरेना ने उस मैच के बाद वोग के लिए लिखे एक कॉलम में कहा कि वह अपने करियर में टेनिस करियर के अंतिम मोड़ पर खड़ी हैं.

सेरेना विलियम्स ने कही ये बात

अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना ने कहा, मुझे रिटायरमेंट शब्द कभी पसंद नहीं आया. यह मेरे लिए एक आधुनिक शब्द की तरह नहीं लगता है. मैं इसे एक ट्रांजिशन के रूप में देख रही हूं, लेकिन मैं इस बारे में संवेदनशील होना चाहती हूं कि उस शब्द का उपयोग कैसे किया जाए. शायद मैं जो करने जा रही हूं उसका वर्णन करने के लिए सबसे अच्छा वर्ड डेवलपमेंट है.'

Advertisement

सेरना ने बताया, 'मैं यहां आपको यह बताने के लिए हूं कि मैं टेनिस से दूर उन अन्य चीजों की ओर बढ़ रही हूं जो मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं. कुछ सालों पहले मैंने चुपचाप सेरेना वेंचर्स फर्म शुरू की थी. उसके तुरंत बाद मैंने अपनी फैमिली बसाई. मैं उस फैमिली को विकसित करना चाहती हूं'

सेरेना विलियम्स ने बाद में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, 'वह समय हमेशा कठिन होता है जब आप किसी चीज से बहुत प्यार करते हैं.  मैं टेनिस का आनंद लेती रही हूं, लेकिन अब उलटी गिनती शुरू हो गई है. मुझे एक मां होने, अपने आध्यात्मिक लक्ष्यों के साथ ही एक अलग लेकिन रोमांचक सेरेना की खोज पर ध्यान केंद्रित करना है. मैं अगले कुछ हफ्तों तक इसका आनंद लेने जा रही हूं.'

सेरेना के नाम 23 ग्रैंड स्लैम खिताब

सेरेना विलियम्स ने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम 2017 में जीता था. सेरेना अबतक 23 एकल ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी  हैं और वह मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक ग्रैंड स्लैम खिताब दूर हैं.  साल 2017 में बेटी ओलंपिया को जन्म देने के बाद से वह चार बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद इस उपलब्धि को हासिल करने से चूक गईं.


 

Advertisement
Advertisement