भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने गुरुवार को प्राग ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहला सेट अपने नाम कर तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्टैन वावरिंका को चुनौती दी, लेकिन फिर दबाव में आकर हार गए.
23 साल के भारतीय ने स्विट्जरलैंड के दमदार खिलाड़ी के खिलाफ पहला सेट शानदार तरीके से 6-2 से अपने नाम कर उलटफेर करने की उम्मीद जगा दी.
लेकिन ऐसा नहीं हो सका और 127वीं रैंकिंग पर काबिज भारतीय को दुनिया के 17वें नंबर के वावरिंका ने अगले दो सेट 6-0 6-1 से जीतकर पराजित कर दिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया. यह मुकाबला एक घंटे 19 मिनट तक चला.
Meanwhile, Stan Wawrinka keeps practising for clay season! The Man reaches semi-finals at Prague Challenger after beating Sumit Nagal in three sets 2-6 6-0 6-1
— We Are Tennis (@WeAreTennis) August 20, 2020
📸 Prague Open pic.twitter.com/pBOZIagT2U
नागल ने कई ग्रैंड स्लैम विजेता और स्विस स्टार रोजर फेडरर के खिलाफ पिछले साल अमेरिकी ओपन में एक सेट जीता था और फिर हार गए थे.
उन्होंने निचली रैंकिंग के स्थानीय खिलाड़ी किरी लेहेका के खिलाफ 5-7, 7-6, 6-3 से जीत दर्ज कर 137,560 यूरो इनामी राशि के इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी.