ऑस्ट्रेलियाई ओपनर 2024 में भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल की चुनौती खत्म हो गई थी. दूसरे दौर में सुमित को चीन के शांग जुनचेंग (Shang Juncheng) के हाथों 6-2, 3-6, 5-7, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा. दोनों खिलाड़ियों के बीच मेन्स सिंगल्स का यह मुकाबला 2 घंटे और 50 मिनट तक चला.
गुरुवार (18 जनवरी) को कोर्ट नंबर-13 पर खेले गए मुकाबले में सुमित नागल की शुरुआत शानदार रही थी और उन्होंने पहले सेट को आसानी से जीत लिया. हालांकि इसके बाद चीनी खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी की. शांग ने दूसरे सेट के चौथे गेम में सुमित की सर्विस तोड़ दी. इसके बाद चीनी खिलाड़ी ने आसानी से दूसरा सेट जीत लिया. फिर सुमित तीसरे और चौथे सेट में भी वापसी नहीं कर पाए और उन्होंने मुकाबले को गंवा दिया.
Nagal 🤝 MCG pic.twitter.com/ss1TQdkDAN
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 18, 2024
सुमित नागल ने पहले दौर में कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर बुब्लिक (Alexander Bublik) को हराकर इतिहास रचा था. सुमित ने टूर्नामेंट में 31वीं सीड अलेक्जेंडर बुब्लिक (Alexander Bublik) को हरा दिया था. सुमित नागल ने वह मैच 6-4, 6-2, 7-6 (5) से जीता. 35 साल में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी ने सिंंगल्स ग्रैंड स्लैम में किसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराया.
सुमित नागल टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग राउंड के फाइनल में एलेक्स मोलकान (स्लोवाकिया) को 6-4, 6-4 से हराकर मुख्य ड्रॉ में पहुंचे थे. उन्होंने 2019 में अमेरिकी ओपन में रोजर फेडरर के खिलाफ ग्रैंडस्लैम में पदार्पण किया था. उन्होंने फेडरर को एक सेट में हराया भी लेकिन मैच 6-4, 1-6, 2-6, 4-6 से हार गए. अमेरिकी ओपन 2020 के पहले दौर में उन्होंने अमेरिका के ब्राडले क्लान को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से हराया था.
बोपन्ना-एबडेन ने हासिल की जीत
उधर भारत के रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन (ऑस्ट्रेलिया) पुरुष डबल्स के दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं. दूसरी वरीयता प्राप्त बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों जेम्स डकवर्थ और मार्क पोलमैन्स के खिलाफ 7-6 (5), 4-6, 8-6 (2) से जीत हासिल की. बोपन्ना-एबडेन अब तीसरे राउंड में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों जॉन मिलमैन और एडवर्ड विंटर का सामना करेंगे.