scorecardresearch
 

Novak Djokovic Update: Vaccine के बगैर मुश्किल में Djokovic, AUS Open के बाद अब फ्रेंच ओपन भी नहीं खेल पाएंगे

वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच के लिए मुश्किलें कम नहीं हो हैं. साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर होने के बाद अब उन पर फ्रेंच ओपन से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है...

Advertisement
X
Novak Djokovic in French Open 2021 (Twitter)
Novak Djokovic in French Open 2021 (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जोकोविच ने नहीं लगवाई कोरोना वैक्सीन
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन से हो चुके हैं बाहर
  • अब फ्रेंच ओपन से भी बाहर होने का खतरा

Novak Djokovic Update: वर्ल्ड नंबर-1 सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच के लिए मुश्किलें हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर होने के बाद अब उन पर फ्रेंच ओपन से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. इसका कारण है कि उन्होंने अब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी यह नियम था कि वैक्सीन लगवा चुके प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ को ही टूर्नामेंट में एंट्री दी जाएगी. इसी के चलते जोकोविच का दो बार वीजा रद्द कर उन्हें देश से बाहर भिजा दिया है. अब फ्रेंच ओपन में भी यही नियम लागू हुआ है कि वैक्सीनेटेड प्लेयर्स और स्टाफ को ही एंट्री दी जाएगी.

पार्लियामेंट में मिली कानून को मंजूरी

फ्रांस के खेल मंत्रालय ने सोमवार (17 जनवरी) को साफ शब्दों में कह दिया है कि देश के नए वैक्सीन पास कानून में किसी को भी कोई छूट नहीं दी जाएगी. फ्रांस के इस कानून को पार्लियामेंट में रविवार को ही मंजूरी दी गई है. इसके तहत लोगों को पब्लिक प्लेस, जैसे- रेस्टोरेंट, कैफे, सिनेमा हॉल और लंबी दूरी की ट्रेनों जैसी जगहों पर एंट्री तभी मिलेगी, जब उनके पास वैक्सीन सर्टिफिकेट होगा.

Advertisement

कानून में किसी को कोई छूट नहीं मिलेगी

मंत्रालय ने कहा कि कानून बहुत ही सरल है. यह वैक्सीन पास कानून जल्द ही लागू किया जाएगा. यह कानून सभी पर लागू होगा, चाहे वे दर्शक हों या कोई प्रोफेशनल खिलाड़ी. यह अगले आदेश तक रहेगा. जहां तक मई में होने वाले रोलां गैरो (फ्रेंच ओपन) का सवाल है, तो तब तक यह हालात बदल भी सकते हैं, क्योंकि अभी और तब के समय में बहुत वक्त है. तब की स्थिति के लिहाज से उसी वक्त कुछ फैसला लिया जाएगा, लेकिन एक बात साफ है कि कानून में किसी को कोई छूट नहीं मिलेगी.

जोकोविच ने 9 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता

जोकोविच सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीतकर संयुक्त रूप से टॉप पर काबिज हैं. उनके अलावा राफेल नडाल और रोजर फेडरर ने 20-20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. जोकोविच ने सबसे ज्यादा 9 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है. इसके अलावा 6 बार विम्बलडन, 3 बार यूएस ओपन और 2 बार रोलां गैरो खिताब जीता है.

 

Advertisement
Advertisement