रूसी हमले के कारण यूक्रेन में तबाही मची हुई है. ऐसे में लोग यूक्रेन छोड़कर भागने को मजबूर हो रहे हैं. इसी बीच पिछले हफ्ते ही एक यूक्रेनी टेनिस स्टार डायाना यास्ट्रेमस्का (Dayana Yastremska) भी देश छोड़कर भाग गई थीं. अब उन्होंने एक हफ्ते के अंदर ही खेल में शानदार सफलता हासिल की है.
डायना यूक्रेन छोड़ने के बाद सीधे फ्रांस पहुंची, जहां उन्हें 26 फरवरी से शुरू हुए लियॉन WTA टेनिस टूर्नामेंट खेलना था. इस टूर्नामेंट में डायना ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में बड़ा उलटफेर किया है.
Another win for 🇺🇦💙💛 Into the finals 💙💛 pic.twitter.com/xKCYgJW4gn
— Dayana Yastremska (@D_Yastremska) March 5, 2022
वर्ल्ड नंबर-30 को सीधे सेटों में हराया
दरअसल, यूक्रेनी टेनिस स्टार और वर्ल्ड रैंकिंग में 140वें नंबर पर काबिज डायना यास्ट्रेमस्का ने उलटफेटर करते हुए रोमानियन स्टार सोराना क्रिस्टी (Sorana Cîrstea) को करारी शिकस्त दी है. सोराना वर्ल्ड रैंकिंग में 30वें नंबर पर काबिज हैं. जबकि डायना टॉप-100 में भी शामिल नहीं हैं. यूक्रेनी स्टार ने सोराना को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया है. डायना का अब फाइनल मुकाबला चीन की झांग शुआई (Zhang Shuai) से होगा.
मैच जीतने के बाद कंधों पर देश का झंडा फहराया
सेमीफाइनल जीतने के बाद डायना ने अपने देश यूक्रेन का झंडा कंधों पर रखकर फहराया. वह रूसी बम ब्लास्ट से बचकर पिछले हफ्ते ही यूक्रेन छोड़कर फ्रांस पहुंची हैं. ऐसे में मैच जीतने के बाद डायना ने कहा कि मेरा मनोबल अब भी बहुत मजबूत है, इसलिए मैं हर हालात से निपट सकती हूं. मैं यूक्रेनियन हूं और यूक्रेनी लोग बहुत मजबूत होते हैं. अभी जो युद्ध चल रहा है, उसमें भी आप देख सकते हैं. अब मैं जो भी जीतूंगी, वह मेरे देश को समर्पित रहेगा.
For you 🇺🇦💙💛 finals ! https://t.co/NUYHjQYAtd
— Dayana Yastremska (@D_Yastremska) March 5, 2022
21 साल की डायाना यास्ट्रेमस्का ने करियर में 37 सिंगल्स मैच खेले, जिसमें 30 में जीत हासिल की है. उनके करियर की बेस्ट वर्ल्ड रैंकिंग 82 रही है. डायना ने 5 साल के करियर में अब तक कोई भी ग्रैंड स्लैम नहीं जीता है.