scorecardresearch
 

US open 2024: यूएस ओपन में भारत के एन श्रीराम बालाजी- यूकी भांबरी आगे बढ़े, दर्ज की शानदार जीत

India at US open 2024: यूएस ओपन में हिस्सा ले रहे भारत के डब्ल्स प्लेयर एन श्रीराम बालाजी और यूकी भांबरी आगे बढ़ गए हैं. दोनों ने अपने पार्टनर्स के साथ खेलते हुए अगले राउंड में जगह बना ली है.

Advertisement
X
यूएस ओपन 2024 में अपने पार्टनर के साथ यूकी भांबरी
यूएस ओपन 2024 में अपने पार्टनर के साथ यूकी भांबरी

India at US open 2024: यूएस ओपन 2024 में भारत के डब्ल्स ख‍िलाड़‍ियों ने शानदार शुरुआत की है. डेविस कप खिलाड़ी एन श्रीराम बालाजी (N Sriram Balaji) और युकी भांबरी (Yuki Bhambri ) अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ मेन्स डब्ल्स के के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं. 

Advertisement

हाल ही में अच्छा प्रदर्शन कर रहे बालाजी और उनके अर्जेंटीना के जोड़ीदार गुइडो आंद्रेओजी ने एक सेट से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड के मार्कस डेनियल और मैक्सिको के मिगुएल रेयेस-वरेला को दो घंटे 36 मिनट तक चले एक करीबी मुकाबले में 5-7, 6-1, 7-6 (12-6) से हराया. 

बालाजी ने फ्रेंच ओपन में भी प्रभावित किया था, जहां उन्होंने और रेयेस-वरेला संग लाल मिट्टी पर एक कठिन मुकाबले में बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन को कड़ी टक्कर दी थी. स्वीडन के खिलाफ डेविस कप मुकाबले से पहले यूएस ओपन में अच्छा प्रदर्शन बालाजी के लिए आदर्श तैयारी होगी, जो देश के मुख्य डब्ल्स ख‍िलाड़ी के रूप में रबर में प्रवेश करेंगे. 

वहीं भांबरी और उनके फ्रांसीसी जोड़ीदार अल्बानो ओलिवेटी ने स्थानीय वाइल्डकार्ड रयान सेगरमैन और पैट्रिक ट्रहाक पर 6-3, 6-4 से जीत हासिल कर आगे बढ़े. अब वे दूसरे राउंड में ऑस्टिन क्राजिसेक और जीन-जूलियन रोजर की अमेरिकी-डच जोड़ी से भिड़ेंगे. दूसरे वरीय बोपन्ना और एबडेन गुरुवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. 

Advertisement

यूएस ओपन की पुरस्कार राशि कितनी है?
यूएस ओपन की कुल पुरस्कार राशि 75 मिलियन डॉलर (629 करोड़) रुपए है. वहीं स‍िंगल्स चैंपियन को 3.6 मिलियन डॉलर ( करीब 30 करोड़) मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 1.8 मिलियन डॉलर (करीब 15 करोड़) मिलेंगे. पुरुष और महिला युगल चैंपियन को 750,000 डॉलर (6 करोड़) मिलेंगे, जबकि मिश्रित युगल चैंपियन को 200,000 डॉलर (करीब डेढ़ करोड़) मिलेंगे।

यूएस ओपन में फाइनल कब होगा?
8 सितंबर को मेन्स स‍िंगल्स फाइनल के साथ टूर्नामेंट का समापन होगा. मैच भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे शुरू होगा. वूमन सिंगल्स फाइनल 7-8 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 1:30 बजे खेला जाएगा.  जबकि मेन्स डबल्स फाइनल 7 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे होगा. शेष फाइनल वूमन डब्ल्स और म‍िक्सड डबल्स - 6 सितंबर को होंगे

यूएस ओपन कहां देखें? 
यूएस ओपन 2024 का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध हो रहा है. यूएस ओपन की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement