यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले (US Open Final) में सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) हार गए. उन्हें रूस के दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) ने 6-4, 6-4, 6-4 से हरा दिया.
मैच की शुरुआत से ही दानिल मेदवेदेव भारी पड़ गए थे और जोकोविच अंडर प्रेशर नजर आ रहे थे. शुरुआत से ही मेदवेदेव बढ़त बनाए हुए थे. नतीजा ये हुआ कि जोकोविच फ्रस्ट्रेट हो गए. इसी फ्रस्ट्रेशन में उन्होंने अपना रैकेट तीन बार कोर्ट पर ही दे मारा. जोकोविच ने रैकेट इतनी जोर से पटका कि उनका रैकेट बुरी तरह टूट गया था.
Djokovic smashing his racket is met with chuckles while Osaka showing emotion on court has commentators questioning her mental fitness. God, tennis commentators SUCK. pic.twitter.com/J4oeTQy8YJ
— Hemal Jhaveri (@hemjhaveri) September 12, 2021
जोकोविच ने कब तोड़ा रैकेट?
मैच को शुरू हुए करीब डेढ़ घंटे बीत चुके थे, लेकिन मेदवेदेव की लीड बरकरार थी. जोकोविच बार-बार कोशिश कर रहे थे, लेकिन मेदवेदेव उनकी हर कोशिश को नाकाम कर दे रहे थे. तभी फ्रस्ट्रेट होकर जोकोविच ने कोर्ट पर अपना रैकेट दे मारा. इसके बाद उन्हें वॉर्निंग भी दी गई.
To be fair to Djokovic if those Goombas had touched him he'd be half his normal size and I imagine that would have affected his tennis. pic.twitter.com/q7fHJVUmQj
— Matthew Highton (@MattHighton) September 12, 2021
छलक पड़े आंसू
मैच खत्म होने के बाद जोकोविच के आंसू भी छलक पड़े. एक ओर वो मेदवेदेव के लिए तालियां भी बजा रहे थे तो दूसरी ओर अपने आंसू भी पोछ रहे थे.
इतना ही नहीं, जब तीसरा सेट का 9वां गेम खेला जा रहा था, तभी जोकोविच फूट-फूटकर रोने लगे थे. उन्होंने तौलिये से अपना सिर ढंक रखा था और उनके कंधे कांप रहे थे. हालांकि, इसके बाद उन्होंने अपना 10वां गेम भी खेला लेकिन तब सिर्फ औपचारिकता ही रह गई थी. उन्हें इस तरह रोते देख वहां मौजूद हर शख्स भावुक हो गया था.
तो 21वां ग्रैड स्लैम जीतते जोकोविच
अगर जोकोविच ये मैच जीत जाते तो वो सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन जाते. अभी वो 20 ग्रैंड स्लैम के साथ स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (Roger Federer) के बराबर हैं.