scorecardresearch
 

Wimbledon 2022: विम्बलडन के सेमीफाइनल से हटे राफेल नडाल, वूमेन्स सिंगल्स का फाइनल हुआ तय

महिला एकल के फाइनल में एलेना रिबाकिना का सामना ओन्स जेब्युर  से होगा. दोनों खिलाड़ी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल मे पहुंची हैं.

Advertisement
X
राफेल नडाल
राफेल नडाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओन्स जेब्युर विम्बलडल फाइनल में पहुंची
  • एलेना रिबाकिना से होगा मुकाबला

विम्बलडन 2022 चैम्पियनशिप में महिला एकल का फाइनल मुकाबला तय हो गया है. शनिवार को होने वाले फाइनल में एलेना रिबाकिना का सामना ओन्स जेब्युर  से होगा. ट्यूनीशियाई खिलाड़ी ओन्स जेब्युर ने जहां सेमीफाइनल मुकाबले में तात्जाना मारिया को 6-2, 3-6, 6-1 हराया. वहीं कजाकस्तान की रिबाकिना ने 2019 की चैम्पियन सिमोना हालेप को 6-3, 6-3 से मात दी.

Advertisement

नडाल सेमीफाइनल से बाहर

पुरुष एकल की बात करें तो पहले सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता नोवाक जोकोविच का सामना कैमरन नूरी से होगा. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में राफेल नडाल का सामना निक किर्गियोस से होना था नडाल ने पेट में इंजरी के चलते सेमीफाइनल मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में निक किर्गियोस बिना मुकाबला खेले ही फाइनल में पहुंच गए हैं.

जेब्युर ने रच दिया इतिहास

तीसरी सीड जेब्युर ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाली पहली ट्यूनीशियाई, पहली अरब और पहली अफ्रीकी महिला बन प्लेयर हैं. 2020 के फरवरी में शीर्ष 50 में पहुंचने के बाद से वह अपने देश और क्षेत्र के लिए रिकॉर्ड बना रही है. अपने पिछले 24 मैचों में से 22 में जीत हासिल करने के बाद 27 वर्षीय जेब्युर ने खुद को अब सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका दिया है.

Advertisement

रिबाकिना भी पहली बार फाइनल में

जेब्युर  से पहले डब्ल्यूटीए रैंकिंग के शीर्ष 100 में पहुंचने वाली एकमात्र ट्यूनीशियाई सेलिमा स्फार थीं, जो जुलाई 2001 में 75वें नंबर पर पहुंची थीं. उधर , 17वीं वरीयता हासिल एलेना रिबाकिना भी पहली बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं. हालेप सेमीफाइनल मुकाबले से पहले एक भी सेट नहीं हारी थीं, लेकिन रिबाकिना की पावर हिटिंग का उनके पास जवाब नहीं था.

 

Advertisement
Advertisement