Wimbledon 2023 Updates in Hindi: विम्बलडन 2023 में भारत की उम्मीद रोहन बोपन्ना का सफर जारी है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी के साथ मिलकर रीज स्टैल्डर और डेविड पेल की जोड़ी को हरा दिया है. बोपन्ना ने अपने पार्टनर संग विम्बलडन चैंपियनशिप के पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. वहीं खिताब के प्रबल दावेदार सर्बिया के नोवाक जोकोविच का भी विम्बलडन में सफर जारी है. वो सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.
बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने दो घंटे, 19 मिनट तक चले प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में अमेरिका के स्टैल्डर और नीदरलैंड के पेल की जोड़ी को 7-5, 4-6, 7-6 (10-5) से हराया. बोपन्ना और एबडेन का अगला मुकाबला नीदरलैंड के टालोन ग्रिक्सपुर और बार्ट स्टीवंस की जोड़ी से होगा. इससे पहले बोपन्ना और उनके पार्टनर ने छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने जोहानस मंडे और जैकब फर्नले की ब्रिटिश जोड़ी को हराकर विम्बलडन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी.
नोवाक जोकोविच सेमीफाइल में पहुंचे
सोमवार को अपना 100वां विंबलडन मैच खेलने उतरे थे, इसके बाद मंगलवार को यह उनका 400वें ग्रैंड स्लैम मैच था. नोवाक जोकोविच ने इस मैच में आंद्रे रुबलेव को हराया. चार सेट की जीत से नोवाक 46वें ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंच गए. इस तरह उन्होंने रोजर फेडरर के पुरुष एकल रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. जोकोविच यदि इस बार खिताबी मुकाबला जीतते हैं तो यह उनका आठवां विम्बलडन खिताब होगा, वहीं उनका यह रिकॉर्ड 24वें ग्रैंड स्लैम होगा.
From defence to attack.
Incredible from @DjokerNole 💪#Wimbledon pic.twitter.com/YTOmsC31KQ— Wimbledon (@Wimbledon) July 11, 2023
नंबर 1 इगा स्विटेक हुईं बाहर
जबकि यूक्रेनी वाइल्डकार्ड एलिना स्वितोलिना ने चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और दुनिया की नंबर 1 इगा स्विटेक को हरा दिया. स्वितोलिना ने बड़ा उलटफेर करते हुए सेंटर कोर्ट पर शीर्ष वरीयता प्राप्त स्विटेक को तीन रोमांचक सेटों में हरा दिया. यूक्रेनी खिलाड़ी स्वितोलिना अपने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद तीन महीने पहले ही टेनिस में लौटी हैं. वह अब विम्बलडन फाइनल में जगह बनाने के लिए मार्केटा वोंद्रोसोवा से भिड़ेंगी, जिन्होंने जेसिका पेगुला को हराया था. विम्बलडन 2023 के मुकाबले जारी है. इसके मुकाबले 16 जुलाई तक खेले जाएंगे.