scorecardresearch
 

Wimbledon 2024: बारबोरा क्रेजिकोवा बनीं विम्बलडन की नई क्वीन... इतिहास रचने से चूकीं जैस्मीन पाओलिनी

चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिकोवा ने विम्बलडन 2024 में महिला एकल का खिताब जीत लिया है. क्रेजिकोवा ने फाइनल में इटली की जैस्मीन को हराया. क्रेजिकोवा दूसरी बार ग्रैंड स्लैम एकल चैम्पियन बनी हैं.

Advertisement
X
Barbora Krejcikova (@Getty Images)
Barbora Krejcikova (@Getty Images)

चेक गणराज्य की स्टार टेनिस खिलाड़ी बारबोरा क्रेजिकोवा ने विम्बलडन चैम्पियनशिप 2024 में महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. शनिवार (13 जुलाई) को लंदन में खेले गए फाइनल मैच में 31वीं वरीयता प्राप्त क्रेजिकोवा ने 7वीं सीड इटली की जैस्मीन पाओलिनी को 6-2, 2-6, 6-4 से पराजित किया. यह फाइनल मुकाबला 1 घंटा और 56 मिनट तक चला. फाइनल मुकाबले में पहला सेट क्रेजिकोवा ने आसानी से जीत लिया. हालांकि जैस्मीन ने दमदार वापसी की और मैच को निर्णायक सेट में पहुंचा दिया. तीसरे एवं आखिरी सेट में जोरदार मुकाबला चला, जिसमें क्रेजिकोवा ने बाजी मारी. 

Advertisement

इतिहास रचने से चूकीं जैस्मीन

28 साल की क्रेजिकोवा अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम सिंगल्स फाइनल खेलने उतरी थीं और उन्होंने दूसरी बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. इससे पहले क्रेजिकोवा ने साल 2021 में फ्रेंच ओपन टाइटल जीता था. वहीं जैस्मीन का भी ये दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था. हालांकि जैस्मीन इस बार भी खिताब नहीं जीत सकीं. जैस्मीन यदि खिताब जीतती तो वो इतिहास रच देती. अब तक कोई भी इतालवी खिलाड़ी विम्बलडन में सिंगल्स खिताब नहीं जीत पाया.

बता दें कि क्रेजिकोवा ने सेमीफाइनल मैच में 2022 की विम्बलडन चैम्पियन एलेना रिबाकिना को 3-6, 6-3, 6-4 हराया था. जबकि पाओलिनी ने डोना वेकिच को 2-6, 6-4, 7-6 (10-8) से शिकस्त. इन दोनों खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में आक्रामक रवैया अपनाने के बाद मैच का पासा पलटा था. पाओलिनी इस सत्र में लगातार दूसरा ग्रैंड स्लैम सिंगल्स फाइनल खेलने उतरी थीं. यह 2016 के बाद पहला अवसर है जबकि कोई महिला खिलाड़ी एक सत्र में फ्रेंच ओपन और विम्बलडन के फाइनल में पहुंची. पाओलिनी फ्रेंच ओपन 2024 के फाइनल में इगा स्वियातेक से हार गई थीं.

Advertisement

मेन्स सिंगल्स फाइनल में जोकोविच-अल्कारेज की टक्कर

उधर मेन्स सिंगल्स फाइनल में 14 जुलाई को सर्बिया के नोवाक जोकोविच का सामना तीसरी सीड स्पेन के कार्लोस अल्कारेज से होगा. सेमीफाइनल मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने 25वीं सीड इटली के लोरेंजो मुसेट्टी को सीधे सेटों में 6-4, 7,6 (2), 6-4 से हराया था. जबकि अल्कारेज ने सेमीफाइनल मुकाबले में रूस के डेनियल मेदवेदेव को 6-7, 6-3, 6-4, 6-4 से मात दी थी. अल्कारेज ने पिछले साल नोवाक जोकोविच को हराकर खिताब जीता था. अब जोकोविच का लक्ष्य सेंटर कोर्ट पर मिली उस हार का बदला चुकता करने पर होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement