scorecardresearch
 

Rafael Nadal Wimbledon: राफेल नडाल ने मुकाबले के दौरान आपा खोया... फिर जीत के बाद मांगी माफी

राफेल नडाल ने विम्बलडन चैम्पियनशिप में तीसरे दौर के मुकाबले में लोरेंजो सोनेगो को मात दी. इस मैच के दौरान नडाल अपना आपा खोते भी दिखाई दिए.

Advertisement
X
राफेल नडाल (@AP)
राफेल नडाल (@AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राफेल नडाल ने लोरेंजो सोनेगो से माफी मांगी
  • सोनेगो के शोर मचाने से परेशान दिखे थे नडाल

राफेल नडाल विम्बलडन चैम्पियनशिप 2022 के चौथे दौर में पहुंच गए हैं. नडाल ने शनिवार को तीसरे दौर के मुकाबले में 27वीं रैंक हासिल लोरेंजो सोनेगो को 6-1, 6-2, 6-4 से मात दी. दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल 2008 और 2010 में विम्बलडल चैम्पियन रह चुके हैं. क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए नडाल का मुकाबला नीदरलैंड्स के बोटिक वान डि जांडशुल्प से होगा.

Advertisement

26 साल के वान डि जांडशुल्प ने तीसरे राउंड में फ्रांस के रिचर्ड गास्केट को 7-5, 2-6, 7-6 (9/7), 6-1 से मात दी. वैसे लोरेंजो सोनेगो के खिलाफ मुकाबले के दौरान नडाल अपना आपा खोते हुए दिखाई दिए. दरअसल नडाल इतालवी खिलाड़ी सोनेगो द्वारा कोर्ट पर किए जा रहे शोर से परेशान थे. नडाल ने इस मसले पर अपनी नाराजगी प्रकट के लिए सोनेगो को नेट पर भी बुलाया, वहां दोनों ने काफी लंबी बातचीत की.

नडाल ने कही ये बात

अब नडाल ने उस पूरे वाकये पर सोनेगो से माफी मांग ली है. नडाल ने कहा, 'मैं कहना चाहूंगा कि जो कुछ हुआ वह गलत था. मुझे उन्हें नेट पर नहीं बुलाना चाहिए. इसलिए उनसे मैं माफी मांगता हूं. उसमें मेरी गलती है. कोई बात नहीं, मैं इसे समझ चुका हूं. यह कुछ ऐसा है जिसे लेकर मैंने लॉकर रूम में बात की थी. नडाल ने बताया, ' केवल एक चीज जो मैं कह सकता हूं कि मैंने उसे व्यक्तिगत रूप से देखा है. मेरा इरादा उन्हें बिल्कुल परेशान करने का नहीं था. वहां हमारे कुछ मुद्दे थे, लेकिन बस.'

Advertisement

22 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं नडाल

नडाल ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतकर रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के सबसे ज्यादा 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ा था. फिर डाल ने पिछले महीन नीदरलैंड्स के ही कैस्पर रूड को सीधे सेटों में हराकर रिकॉर्ड 14वां फ्रेंच ओपन खिताब जीता था. साथ ही यह उनका 22वां ग्रैंड स्लैम टाइटल भी रहा.

 

Advertisement
Advertisement