2022 का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर राफेल नडाल ने इतिहास रच दिया है. वे दुनिया में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले प्लेयर बन गए हैं. राफेल नडाल ने 5 घंटे 25 मिनट चले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल मुकाबला जीत लिया है. मुकाबले में नडाल ने मेलबर्न में खेले गए फाइनल में रूस के डैनिल मेदवेदेव को रोमांचक मुकाबले में 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हराया. यह मुकाबला बड़ा रोमांचक रहा. नडाल ने 7-5 से बाजी मारते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. नडाल ने यह मैच जीतने के साथ ही अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लिया है. वे दुनिया के सबसे ज्यादा 21 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने सर्बिया के नंबर-1 नोवाक जोकोविच और स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया. देखें ये वीडियो.