scorecardresearch
 
Advertisement
ओलंपिक्स न्यूज़

ओलंपिक के लिए छोड़ दी थी बहन की शादी, अब गोल्ड मेडल जीतकर कही दिल छू लेनी वाली बात

Sailor Matt Wearn
  • 1/7

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के नाविक मैट वेर्न (Sailor Matt Wearn) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में पुरुषों की लेजर स्पर्धा (Laser Class) में गोल्ड मेडल (Olympic Gold medal) पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने ये सफलता कड़ी मेहनत और लगन से हासिल की. इसके लिए मैट अपनी बहन की शादी में भी शामिल नहीं हो सके थे. लेकिन आखिर में अब उन्होंने देश के लिए गोल्ड मेडल लाकर सबको खुश कर दिया है. 

(सभी फोटो क्रेडिट- गेटी) 

Sailor Matt Wearn
  • 2/7

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इस ओलंपिक में अबतक दर्जन भर से अधिक गोल्ड मेडल जीत लिए हैं. इन गोल्ड मेडल्स में 25 वर्षीय मैट वेर्न की जीत भी शामिल है. वेर्न ने इस जीत का श्रेय अपनी मां को दिया है. 

Sailor Matt Wearn
  • 3/7

पर्थ में उनके परिवार ने खुलासा किया कि टोक्यो ओलंपिक के लिए मैट वेर्न अपनी बहन की शादी में शामिल होने से चूक गए थे. क्योंकि उस वक्त मैट का पूरा ध्यान ओलंपिक पर था और वो मेडल के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे थे. 

Advertisement
Sailor Matt Wearn
  • 4/7

अपनी जीत पर वेर्न ने खुशी जाहिर करते हुए परिवार को धन्यवाद कहा. बकौल मैट वेर्न वर्षों से प्यार और समर्थन के लिए वह अपनी मां को सही से धन्यवाद नहीं दे सके. मां मुझे ट्रेनिंग क्लब तक ले जाने के लिए हफ्ते में 900 किमी ड्राइव करती थीं. आज उसी की बदौलत मैंने ये मुकाम हासिल किया है. 

Sailor Matt Wearn
  • 5/7

मैट वेर्न ने आगे कहा कि मेरे भाई व बहन और परिवार के सभी लोगों का मुझे सपोर्ट मिला. मेरे गोल्ड मेडल पर उनका भी उतना हक है जितना कि मेरा. मैट के परिवार ने जब उन्हें विजय रेखा क्रॉस करते टीवी पर देखा तो सभी खुशी से झूम उठे.  

Sailor Matt Wearn
  • 6/7

वेर्न की मंगेतर और सात साल से साथ रह रहीं एम्मा प्लास्चर्ट भी 2018 विश्व लेजर रेडियल चैंपियन थीं. वह भी ओलंपिक में भाग ले रही हैं. वेर्न ने कहा कि हम पिछले छह महीनों में एक-दूसरे को ज्यादा नहीं देख पाए हैं. 

Sailor Matt Wearn
  • 7/7

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने 14 गोल्ड, तीन सिल्वर और 14 ब्रांज मेडल के साथ पदक तालिका में रूस को पीछे छोड़ दिया है. अभी कई और मेडल ऑस्ट्रेलिया की झोली में आने बाकी हैं. 
 

Advertisement
Advertisement