टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चनू (Mirabai Chanu) ने सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीतकर इतिहास रच दिया है. मीराबाई ने 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वेटलिफ्टिंग में ये दूसरी बार है जब भारत ने Olympics में मेडल जीता है. मीराबाई चनू की की इस उपलब्धि पर देश में खुशी का माहौल है. वहीं, सोशल मीडिया पर #MirabaiChanu टॉप ट्रेंड कर रहा है. लोग उन्हें इसी तरह के हैशटैग के साथ बधाई दे रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, अमित शाह सरीखे दिग्गजों ने भी चनू को जीत की बधाई दी है. (फोटो- एपी)
एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर #MeerabaiChanu के साथ लिखा- मुस्करा कर जो देश का भार उठाए, वो मीराबाई चनू कहलाए. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- आज की मीराबाई भजन नहीं गाती,
वो मेडल जीत कर लाती है. (फोटो- एपी)
मुस्करा कर जो देश का भार उठाए, वो मीराबाई चानू कहलाए 😅#MeerabaiChanu #Olympics #Weightlifting #ProudMoment https://t.co/PV1mUoQE1N
— animesh jain (@anijain30) July 24, 2021
आज की मीराबाई भजन नहीं गाती,
— Unbroken hopes (@Unbrokenhopes) July 24, 2021
वो मेडल जीत कर लाती है 🥈 🥈 🥈
🏋️♀️😊#Welldone#MeerabaiChanu#ProudofYou#Olympics2020#cheerforIndia 👍💐
एक दूसरे लिखते हैं- #टोक्यो_ओलंपिक, भारत की मीराबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता. कहने को ज़र्रा है तू, लोहे का छर्रा है तू. पहले दिन पहला मेडल. ज़िंदाबाद #MeerabaiChanu (फोटो- एपी)
#टोक्यो_ओलंपिक
— Abhinav_bebaak (@abhinavBebaak) July 24, 2021
भारत की मीरा बाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता* कहने को ज़र्रा है तू
लोहे का छर्रा है तू ..
पहले दिन पहला मेडल
ज़िंदाबाद #MeerabaiChanu pic.twitter.com/pWb7O4T7J0
एक और यूजर ने लिखा- मीराबाई चनू आपको बहुत बहुत बधाई... आपकी कड़ी मेहनत और संघर्ष के चलते ही आज पूरा देश जश्न मना पा रहा है...दिल से शुक्रिया. (फोटो- एपी)
मीरा बाई चानू आपको बहुत बहुत बधाई... आपकी कड़ी मेहनत और संघर्ष के चलते ही आज पूरा देश जश्न मना पा रहा है...दिल से शुक्रिया😊#MeerabaiChanu #superwomen pic.twitter.com/vNiD17EWyR
— Singhrewant (@SinghrewantP) July 24, 2021
वेटलिफ्टर मीराबाई चनू के सिल्वर मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि इससे सुखद शुरुआत नहीं हो सकती. भारत उत्साहित है. मीराबाई चनू का शानदार प्रदर्शन. वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने के लिए उन्हें बधाई. उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है. #Cheer4India #Tokyo2020. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा कि पहले ही दिन देश को पहला पदक दिलाने के लिए मीराबाई चनू को बधाई. भारत को अपनी बेटी पर गर्व है. (फोटो- रॉयटर्स)
Could not have asked for a happier start to @Tokyo2020! India is elated by @mirabai_chanu’s stupendous performance. Congratulations to her for winning the Silver medal in weightlifting. Her success motivates every Indian. #Cheer4India #Tokyo2020 pic.twitter.com/B6uJtDlaJo
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2021
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज फिर भारत की मातृशक्ति ने वैश्विक पटल पर मां भारती को गौरवभूषित किया है. आज ओलंपिक में मीराबाई चनू जी ने अद्भुत कौशल का परिचय देते हुए सिलवे मेडल जीत कर देश को गौरवान्वित किया है. हार्दिक बधाई! जय हिंद! (फोटो- रॉयटर्स)
आज फिर भारत की मातृशक्ति ने वैश्विक पटल पर माँ भारती को गौरवभूषित किया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 24, 2021
आज @Tokyo2020 में @mirabai_chanu जी ने अद्भुत कौशल का परिचय देते हुए रजत पदक जीत कर देश को गौरवान्वित किया है।
हार्दिक बधाई!
जय हिंद!
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सबसे पहले मैं Mirabai Chanu को बधाई देता हूं. 135 करोड़ भारतीयों के चेहरे पर बड़ी मुस्कान लाने के लिए. पीएम मोदी और पूरे देश की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद. पहला दिन, पहला पदक, एक सिल्वर मेडल. आपने देश को गौरवान्वित किया. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ओलंपिक खेलों में 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग वर्ग (महिला) में पदक जीतने के लिए मीराबाई चनू पर गर्व है. आप सभी को आपके भविष्य के प्रयासों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. (फोटो- रॉयटर्स)
उधर, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लिखा कि Tokyo Olympics में भारत को पहला पदक दिलाने के लिए मीराबाई चनू को बहुत-बहुत बधाई. उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मीराबाई चानू को हार्दिक शुभकामनाएं. टोक्यो ओलंपिक में भारत का यह पहला पदक है. हर भारतीय को आप पर गर्व है. (फोटो- रॉयटर्स)
आपको बता दें कि चनू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया. इससे पहले 2000 के सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने ब्रांज मेडल जीता था. (फोटो- रॉयटर्स)
इस तरह मीराबाई चनू ने ओलंपिक खेलों की वेटलिफ्टिंग में पदक का भारत का 21 साल का इंतजार खत्म किया और 49 किग्रा स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर टोक्यो ओलंपिक में देश का खाता भी खोला. (फोटो- रॉयटर्स)