प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक के उद्धाटन समारोह की टीवी पर झलकियां देखी. उन्होंने भारतीय दल को शुभकामनाएं दी और देशवासियों से एथलीटों का उत्साहवर्धन करने की अपील की. जैसे ही भारतीय दल आया पीएम मोदी खड़े हुए और एथलीटों को देखकर तालियां बजाकर उनकी हौसलाअफजाई करने लगे.
Image tweeted by @narendramodi
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पीएम मोदी बड़े ध्यान से टोक्यो ओलंपिक की सेरामनी को देख रहे हैं. जैसे ही भारतीय दल आता है उनके चेहरे पर चमक दिखाई देने लगती है और वो बड़े ध्यान से टीवी पर भारतीय खिलाड़ियों को देखते हैं और ताली बजाकर उनकी हौसालफजाई करते हैं.
Image tweeted by @narendramodi
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi stands up to cheer athletes as the Indian contingent enters Olympic Stadium in Tokyo during the opening ceremony.#TokyoOlympics pic.twitter.com/SUheVMAqIK
— ANI (@ANI) July 23, 2021
टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन होने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसमें भाग लेने वाले भारतीयों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए कहा, ' टोक्यो ओलंपिक गेम्स में पूरे देश की प्रार्थनाएं व आशाएं भारतीय दल के साथ है.
(Photo- Photo Tokyo Olympic Twitter)
An entire nation’s hopes and prayers are with the Indian contingent at the #TokyoOlympics. I convey best wishes to you all on behalf of all Indians. I am confident that you all will excel, win laurels and make our country proud. #Cheer4India
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 23, 2021
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से 32वें ओलंपिक खेलों के उद्घाटन का लुत्फ लिया. इस मौके पर उसके साथ पूर्व खिलाड़ी के अलावा विभिन्न क्षेत्रों की कई जानी मानी हस्तियां भी एथलीटों का हौसला बढ़ा रही थीं.
(Photo- ANI)
Union Youth Affairs & Sports Minister Anurag Thakur cheers for the Indian contingent from Delhi.
— ANI (@ANI) July 23, 2021
MoS Sports Nisith Pramanik & Olympic medallist Karnam Malleswari are also present on the occasion.#TokyoOlympics pic.twitter.com/8irt79lA1G
'खेलों के महाकुंभ' ओलंपिक का आयोजन कोरोना महामारी के कारण एक साल देरी से हो रहा है. 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले इन खेलों में 206 देशों से करीब 11 हजार से ज्यादा एथलीट 33 खेलों की 339 इवेंट्स में मेडल जीतने के लिए अपना दमखम लगाएंगे. कोरोना महामारी की वजह से इस समय टोक्यो में आपातकाल लागा हुआ है.
भारत के 127 खिलाड़ी हिस्से ले रहे हैं जो 84 मेडल इवेंट्स में अपना दम दिखाएंगे. ओपनिंग सेरामनी में 25 सदस्यों के साथ भारतीय दल मार्चपास्ट में 21वें नंबर पर उतरा. इस भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा मेडल की उम्मदी की जा रही है. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरी कोम ने दल का नेतृत्व किया.
(Photo- Getty Images)
भारत ने टोक्यो ओलंपिक के 228 सदस्यों का एक बड़ा दल भेजा है. 2016 के रियो ओलंपिक में भारत ने 117 एथलीट भेजे थे. इस बार ओलंपिक में भारत 18 खेलों में हिस्सा लेगा. पिछले साल 2020 में इन खोलों का आयोजन होना था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इन्हें एक साल टालना पड़ा. इसलिए अब भी आधिकारिक तौर पर इन्हें टोक्यो 2020 ओलंपिक कहा जा रहा है.
(Photo- Getty Images)
टोक्यो दूसरी बार ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है, इससे पहले उसने 1964 में ओलंपिक का सफल आयोजन किया था. बता दें, इतिहास में यह दूसरी बार है जब ओलंपिक खेलों में आइओसी शरणार्थी ओलंपिक टीम हिस्सा ले रही हैं. दल का नेतृत्व तैराक युसरा मर्दिनी और मैराथन धावक तचलोविनी गेब्रियस ने किया.
(Photo- Getty Images)
जापान इससे पहले तीन बार 1964, 1972 और 1988 में ओलंपिक खोलों का आयोजन करा चुका है. इस बार टोक्यो ओलंपिक खेलों के शुभंकर को मिराइतोवा' और 'सोमाइटी' नाम दिया गया है. यह जापान की सांस्कृतिक परंपरा और आधुनिकता दोनों का प्रतिनिधित्व करते हैं.
Photo Tokyo Olympic Twitter