scorecardresearch
 

असम सरकार ने लवलीना को किया सम्मानित, दिया एक करोड़ का चेक

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को असम सरकार ने सम्मानित किया है. गुवाहाटी में आयोजित एक सम्मान समारोह में लवलीना को एक करोड़ रुपये का चेक दिया गया.

Advertisement
X
Lovlina Borgohain
Lovlina Borgohain
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लवलीना बोरगोहेन को असम सरकार ने सम्मानित किया
  • लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक में जीता था कांस्य पदक

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को असम सरकार ने सम्मानित किया है. राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को गुवाहाटी में आयोजित एक सम्मान समारोह में लवलीना को एक करोड़ रुपये का चेक दिया. इस दौरान लवलीना ने कहा कि वह पेरिस ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतेंगी. 

Advertisement

लवलीना ने कहा, 'मैं असम और देश के लोगों के आशीर्वाद से ही टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत सकी हूं.' उन्होंने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र में कई प्रतिभाएं हैं. मैं असम में उन प्रतिभाओं को खोजने की कोशिश करूंगी. 

लवलीना ने आगे कहा कि मैं सरकार से प्रतिभाशाली एथलीटों का समर्थन करने की अपील करती हूं. मैं असम के लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे अपने बच्चों को किसी भी खेल आयोजन में खेलने के लिए प्रोत्साहित करें.

उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग करियर को शुरू करने के लिए मैं अपने पिता के साथ ट्रेन से गुवाहाटी गई थी, लेकिन हमारा टिकट कंफर्म नहीं था. आज असम के लोग मेरा स्वागत करने आए हैं. यह मेरे लिए बहुत खुशी का पल है. आज मुझे अपनी पहली रेल यात्रा याद आ रही है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement