टोक्यो पैरालंपिक का समापन समारोह रविवार को आयोजित होगा. निशानेबाज अवनि लखेरा भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी. अवनि लखेरा किसी एक पैरालिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं. ओपनिंग सेरेमनी में टेक चंद भारतीय दल के ध्वजवाहक थे.
अवनी लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था, जबकि 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन एसएच1 में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. भारतीय पैरा एथलीटों ने टोक्यो पैरालिंपिक का शानदार रहा है. पैरा एथलीटों ने इस बार सबसे अधिक मेडल अपने नाम किए हैं.
भारतीय पैरा एथलीटों ने टोक्यो पैरालिंपिक में अभी तक कुल 17 मेडल जीते हैं, जिनमें 4 गोल्ड, 7 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. टोक्यो पैरालंपिक खेलों का समापन 5 सितंबर को होगा. भारत के कई एथलीट मेडल के लिए खेलते दिखेंगे, जिनमें नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई भी शामिल हैं.