scorecardresearch
 

ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों की तैयारी के लिए 10 करोड़ रुपये देगा BCCI

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने घोषणा की कि वह भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) और खेल मंत्रालय के अनुरोध पर ओलंपिक जाने वाले भारतीय दल की मदद के लिए 10 करोड़ रुपये देगा

Advertisement
X
BCCI will donate Rs 10 crore to Indian Olympic Association to support Indian Olympic-bound athletes.
BCCI will donate Rs 10 crore to Indian Olympic Association to support Indian Olympic-bound athletes.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टोक्यो ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे
  • BCCI ने खिलाड़ियों की मदद करने का फैसला किया

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने घोषणा की कि वह भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) और खेल मंत्रालय के अनुरोध पर ओलंपिक जाने वाले भारतीय दल की मदद के लिए 10 करोड़ रुपये देगा. बीसीसीआई की आपात शीर्ष परिषद बैठक के दौरान इस संबंध में फैसला लिया गया, जिसमें बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने हिस्सा लिया. टोक्यो ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे.

Advertisement

बीसीसीआई के बयान के अनुसार, ‘बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की हर तरह से मदद करने का फैसला किया. आईओए और खेल मंत्रालय के अनुरोध के बाद बीसीसीआई की शीर्ष परिषद ने आईओए का सहयोग करने का फैसला किया जिसके लिए 10 करोड़ रुपये से आर्थिक मदद की जाएगी.

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘इस कोष का उपयोग टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले हमारे शीर्ष खिलाड़ियों की तैयारियों और अन्य उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ से बात करने के बाद भुगतान का तरीका तय किया जाएगा.’

किट प्रायोजक के तौर पर ‘लि निंग’ के हटने के बाद बीसीसीआई द्वारा दी जाने वाली इस राशि से निश्चित रूप से दल की कई तरीकों से मदद होगी जिसमें ट्रेनिंग और तैयारियां शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई हमेशा ओलंपिक खेलों के विकास में मदद करने में यकीन करता रहा है और ऐसा पहली बार नहीं है जब इतनी बड़ी राशि दान दी गई हो.’

Advertisement

Advertisement
Advertisement