scorecardresearch
 

बेटी को स्तनपान और ओलंपिक में से एक को चुनना होगा... क्या करे कनाडा की खिलाड़ी?

कनाडा की बास्केटबॉल खिलाड़ी किम गौचर को अपनी बेटी को स्तनपान करने या ओलंपिक में भाग लेने पर में से किसी एक को चुनना होगा.

Advertisement
X
Kim Gaucher (Getty)
Kim Gaucher (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कनाडा की बास्केटबॉल खिलाड़ी किम गौचर के सामने बड़ी समस्या
  • वह मार्च में जन्मी अपनी बेटी को टोक्यो नहीं ले जा सकतीं

कनाडा की बास्केटबॉल खिलाड़ी किम गौचर को अपनी बेटी को स्तनपान करने या ओलंपिक में भाग लेने पर में से किसी एक को चुनना होगा. किम ने कहा कि कोविड-19 के नियमों के कारण वह मार्च में जन्मी बेटी सोफी को अगले महीने शुरू होने वाले ओलंपिक के लिए टोक्यो नहीं ले जा सकती हैं. 

Advertisement

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में बताया कि उन्होंने इसके लिए छूट की मांग की थी, लेकिन ‘कोई कुछ नहीं कर सकता’. 37 साल की किम अब ओलंपिक में भाग लेने के लिए दूध भेजने जैसे विकल्पों पर विचार कर रही हैं, लेकिन इसमें भी उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ा है.

उन्होंने कहा कि ओलंपिक आयोजकों ने कहा है, ‘खेलों के दौरान कोई दोस्त नहीं, कोई परिवार नहीं, कोई अपवाद नहीं.’ कनाडा की महिला टीम विश्व में चौथे स्थान पर है. कनाडा 26 जुलाई को सर्बिया के खिलाफ ओलंपिक में अपना अभियान शुरू करेगा.

Advertisement
Advertisement