scorecardresearch
 

FIFA ने ओलंपिक के लिए किया बड़ा बदलाव, फुटबॉल टीम में होंगे इतने खिलाड़ी

विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने कहा है कि कोविड-19 की चुनौतियों को देखते हुए ओलंपिक के लिए फुटबॉल टीम में 22 खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है.

Advertisement
X
Players of Italy (Getty)
Players of Italy (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोविड-19 की चुनौतियों को देखते हुए FIFA का ये फैसला
  • फुटबॉल टीम में 22 खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है

विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने कहा है कि कोविड-19 की चुनौतियों को देखते हुए ओलंपिक के लिए फुटबॉल टीम में 22 खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. लेकिन किसी एक मैच के लिए केवल 18 खिलाड़ी ही उपलब्ध रह सकते हैं.

Advertisement

ओलंपिक के लिए इससे पहले फुटबॉल टीम में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया जाता था, जबकि चार वैकल्पिक खिलाड़ियों को रखा जाता है. इन खिलाड़ियों का उपयोग किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर किया जाता था. एक बार एक खिलाड़ी बाहर होने पर वापसी नहीं कर सकता था.

नए बदलाव का मतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में कुल 22 खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. यह बदलाव कोरोना वायरस के कारण टीमों के सामने आने वाली चुनौतियों को देखते हुए किया गया है.

Advertisement
Advertisement