scorecardresearch
 

टोक्यो ओलंपिक में कोरोना ने दी दस्तक, खेल गांव में मिला कोविड-19 का पहला केस

टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई से होने वाली है. खेलों के शुरू होने से कुछ दिन पहले कोरोना का केस सामने आना आयोजकों के लिए चिंता का विषय है.

Advertisement
X
covid 19 case reported at tokyo olympic village games
covid 19 case reported at tokyo olympic village games
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खेल गांव में कोरोना का पहला मामला सामने आया
  • 23 जुलाई से होगी टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत

टोक्यो ओलंपिक में कोरोना ने दस्तक दी है. खेल गांव में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने कोरोना से संक्रमित अधिकारी को 14 दिनों के लिए क्वारनटीन कर दिया है. 

Advertisement

टोक्यो 2020 के सीईओ तोशीरो मुटो ने पुष्टि की कि खेलों के आयोजन में शामिल विदेश से आए एक मेहमान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई से होने वाली है. खेलों के शुरू होने से कुछ दिन पहले कोरोना का केस सामने आना आयोजकों के लिए चिंता का विषय है. 

बता दें कि 13 जुलाई को खेल गांव खोला गया था. यहां पर खिलाड़ियों की हर दिन कोरोना जांच होगी. ओलंपिक के लिए लगभग 11,000 और 24 अगस्त से शुरू होने वाले पैरालंपिक के लिए लगभग 4,400 एथलीटों के आने की उम्मीद है. 

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा है कि गांव में आने वाले लगभग 80% से अधिक लोगों को टीके के दोनों डोज लग चुके हैं.

कुछ दिनों पहले ही कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जापान की राजधानी में टोक्यो में आपातकाल लागू कर दिया गया था. यह आपातकाल 22 अगस्त तक लागू रहेगा. इसके अलावा कोविड-19 महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक बिना दर्शकों के होगा. 

Advertisement

कोरोना महामारी के बीच हो रहे टोक्यो ओलंपिक का आयोजन सावधानी के साथ किया जा रहा है. ओलंपिक में इस बार खिलाड़ियों को पदक को गले में डालकर नहीं दिया जाएगा. यही नहीं समारोह के दौरान कोई भी एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाएगा और न ही कोई किसी को गले लगाएगा. पदक खिलाड़ी को ट्रे में पेश किए जाएंगे और फिर एथलीट पदक लेकर खुद अपने गले में डालेंगे. 

#TokyoOlympics | Indian shooting contingent landed in Tokyo today morning. Their samples have been collected for COVID-19 testing. Results are awaited.

(Photo Credit: Sports Authority of India) pic.twitter.com/ZGcbXYCryk

19 जुलाई से अभ्यास शुरू करेंगे भारतीय निशानेबाज

भारतीय निशानेबाजों को ओलंपिक खेलों से पहले पृथकवास पर रहने की आवश्यकता नहीं है और वे 19 जुलाई से अभ्यास शुरू कर देंगे. भारतीय निशानेबाजी दल शनिवार को तड़के खेल गांव पहुंचा जहां उन्हें उनके कमरे सौंप दिए गए.

निशानेबाजी की स्पर्धाएं असाका शूटिंग रेंज पर होगी जो कि उत्तर पश्चिम तोक्यो में सैइतामा में स्थित है. इसी स्थल पर 1964 ओलंपिक में भी निशानेबाजी प्रतियोगिता हुई थी.

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के सचिव राजीव भाटिया ने पीटीआई से कहा, ‘उन्हें खेल गांव में कमरे आवंटित कर दिए गए हैं और वे 19 जुलाई से अभ्यास शुरू करेंगे. उन्हें पृथकवास या अलग-थलग रहने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे क्रोएशिया से वहां पहुंचे हैं.’

Advertisement

उन्होंने बताया कि नारिता हवाई अड्डे पर सहजता से सभी औपचारिकताएं पूरी की गईं और निशानेबाजी दल को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. खिलाड़ी सोमवार को शूटिंग रेंज का दौरा कर सकते हैं.

ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त को समाप्त होंगे. निशानेबाजी की स्पर्धाएं उद्घाटन समारोह के अगले दिन से शुरू हो जाएंगी और 10 दिन तक चलेंगी. भारत के अन्य खेलों के खिलाड़ी स्वदेश से जा रहे हैं और उन्हें टोक्यो पहुंचने पर तीन दिन तक पृथकवास पर रहना होगा.

 

Advertisement
Advertisement