scorecardresearch
 

Tokyo Olympics 2020: भारत से हार के बाद रोके नहीं रुक रहे थे जर्मनी के खिलाड़ियों के आंसू

टोक्यो में जर्मनी के खिलाफ टीम इंडिया के लड़ाकों ने जैसे ही 5-4 से जीत दर्ज कर कांस्य पदक पर कब्जा किया. देश जश्न में डूब गया. भारत ने आखिरी बार 1980 में ओलंपिक का गोल्ड जीता था.

Advertisement
X
Tokyo Olympics 2020: India beat Germany In Hockey
Tokyo Olympics 2020: India beat Germany In Hockey

हॉकी में दुनिया की चौथे नंबर की टीम जर्मनी का सफर ओलंपिक 2020 में हार के साथ खत्म हुआ. कांस्य पदक के लिए खेले गए हॉकी के इस मुकाबले में भारत के हाथों मिली 5-4 से हार के बाद जर्मनी खेमें में मायूसी छा गई. टीम के खिलाड़ियों की आंखें मैदान पर ही पानी से भारी हो गईं. खिलाड़ियों के आंसू रोके नहीं रुक रहे थे.

Advertisement

जर्मनी ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले क्वार्टर में भारत पर 1-0 से बढ़त पा ली थी और भारत एक गोल से पिछड़ रहा था. लेकिन दूसरे क्वॉर्टर के शुरुआत में ही भारत के सिमरनजीत ने गोल दागकर स्कोर बराबर कर लिया. इसके बाद जर्मनी ने भी दूसरा गोल दाग दिया और 2-1 से आगे हो गया. यही नहीं दूसरे क्वॉर्टर के खत्म होने से 6 मिनट पहले जर्मनी ने तीसरा गोल दागकर फासला और बढ़ा दिया.

जीत के बाद टीम इंडिया

इसके बाद भारत की ओर से हार्दिक सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने गोल कर भारत को 3-3 की बराबरी दिला दी. तीसरे क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में रुपिंदर पाल सिंह ने पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल दागकर भारत को 4-3 से बढ़त दिला दी. इसके बाद सिमरनजीत ने भारत की ओर से 5वां गोल दाग दिया.

Advertisement
जीत के बाद जश्न मनाते खिलाड़ी

टोक्यो में जर्मनी के खिलाफ टीम इंडिया के लड़ाकों ने जैसे ही 5-4 से जीत दर्ज कर कांस्य पदक पर कब्जा किया. देश जश्न में डूब गया. भारत ने आखिरी बार 1980 में ओलंपिक का गोल्ड जीता था. इसके बाद हॉकी में कभी कोई पदक हासिल नहीं हुआ. अब 41 साल बाद भारतीय हॉकी टीम के पदकों का सूखा खत्म हुआ है.

खुशी में लेट गए भारतीय गोलकीपर

भारत की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, 'प्रफुल्लित भारत! प्रेरित भारत! गर्वित भारत! टोक्यो में हॉकी टीम की शानदार जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. ये नया भारत है, आत्मविश्वास से भरा भारत है. हॉकी टीम को फिर से ढेरों बधाई और शुभकामनाएं.'

 

Advertisement
Advertisement