scorecardresearch
 

टोक्यो ओलंपिक के 'दंगल' में लड़ेगी हरियाणा की बेटी सीमा, 12 साल की उम्र में ही शुरू कर दी थी पहलवानी

रोहतक जिले से बॉक्सर अमित पंघाल व कुश्ती में सीमा बिसला जैसी महिला पहलवान ने भी 50 kg किलोभार में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. सीमा बिसला ने कॉमनवेल्थ व एशियाड, नेशनल कुश्ती प्रतियोगिताओं में मेडल दिलवाए हैं.

Advertisement
X
सीमा बिसला (फाइल फोटो)
सीमा बिसला (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं सीमा
  • घर वालों को ओलंपिक में मेडल की उम्मीद

टोक्यो ओलंपिक के लिए हरियाणा से 29 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है. रोहतक जिले से बॉक्सर अमित पंघाल व कुश्ती में सीमा बिसला जैसी महिला पहलवान ने भी 50 kg किलोभार में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. सीमा बिसला ने कॉमनवेल्थ व एशियाड, नेशनल कुश्ती प्रतियोगिताओं में मेडल दिलवाए हैं.

Advertisement

सीमा बिसला का जन्म 1993 में रोहतक जिले के छोटे से गांव गुढान में हुआ. सीमा के पिता आज़ाद बिसला खेती-बाड़ी करते हैं. सीमा के पांच भाई बहन हैं. सीमा सबसे छोटी हैं. सीमा की चार बहने व एक मंझला भाई है. सीमा ने नेशनल व इंटरनेशनल पदक लाने के बाद रेलवे में नौकरी की. बाद में सीमा हरियाणा सरकार में सीनियर कुश्ती कोच के रूप में नौकरी करने लगीं, और अभी भी कर ही रही हैं. फिलहाल सीमा की पोस्टिंग पानीपत जिले में है.

गुजरात की माना को मिला ओलंपिक का टिकट, 13 साल की उम्र में बना दिया था रिकॉर्ड

सीमा को 12-13 साल की उम्र में ही कुश्ती के लिए अखाड़े में छोड़ दिया गया था. सीमा ने अपनी मेहनत व संघर्ष से कुश्ती में अपना, अपने जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है. महिला पहलवान सीमा बिसला से उसके परिवार वालों, ग्रामीणों को पूरी पूरी उम्मीद है कि वे टोक्यो ओलंपिक में जरूर मेडल जीतकर लाएंगी.

Advertisement
बचपन से ही पहलवानी के दाव सीख रही हैं सीमा बिसला
बचपन से ही पहलवानी के दाव सीख रही हैं सीमा बिसला

महिला पहलवान सीमा के पिता आजाद बिसला, मां बरमी, भाई मैनपाल व बहन शर्मिला ने आजतक से खास बातचीत में बताया कि सीमा को छठवीं कक्षा में ही कुश्ती के लिए निडानी गांव के अखाड़े में भेज दिया गया था. सीमा शुरू से ही मेहनती रही हैं. वह दिन में 12 घंटे अपनी कुश्ती का अभ्यास करती हैं. पहले वह रोहतक के सरकारी सर छोटूराम स्टेडियम में अभ्यास करती थीं, रेलवे में जाने के बाद रेलवे के कोच ने उनसे बहुत मेहनत करवाई. रेलवे की नौकरी छोड़ने के बाद भी वही कोच अपने घर पर उन्हें ट्रेंनिग देते हैं.

हरियाणा की सीमा बिसला ने पहले भी बड़ी प्रतियोगिताएं जीती हैं
हरियाणा की सीमा बिसला ने पहले भी बड़ी प्रतियोगिताएं जीती हैं

सीमा के पिता आजाद बिसला ने कहा कि मेरी बेटी सीमा पर मुझे गर्व है. उसका सपना था वह ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करे और देश और प्रदेश का नाम रोशन करे. इस बार सीमा के लिए हमें बहुत ही खुशी है कि जापान में होने वाले ओलंपिक के लिए उसने क्वालीफाई किया है.

 

Advertisement
Advertisement