टोक्यो ओलंपिक के 12वें दिन (3 अगस्त) भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन बेल्जियम को हराकर फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी. साथ ही टीम के सामने 41 साल में पहला ओलंपिक पदक सुनिश्चित करने का लक्ष्य होगा. कुश्ती में सोनम मलिक अपना दम दिखाएंगी. शुरुआत एथलेटिक्स (भाला फेंक) के मुकाबले से होगी.
मंगलवार को भारत का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार) इस प्रकार है-
एथलेटिक्स
सुबह 05.50 बजे: अनु रानी, महिला भाला फेंक ( Javelin throw) क्वालिफिकेशन ग्रुप-ए
दोपहर बाद 03:45 बजे: तेजिंदरपाल सिंह तूर, पुरुष गोला फेंक क्वालिफिकेशन ग्रुप-ए
हॉकी
सुबह 07:00 बजे: भारत बनाम बेल्जियम, पुरुष हॉकी सेमीफाइनल
कुश्ती
सुबह 08:30 बजे से शुरू होंगे मुकाबले- Women's Freestyle 62kg- सोनम मलिक बनान बोलोरतुया खुरेलखू (मंगोलिया)