scorecardresearch
 

Tokyo Olympics: महिला हॉकी टीम पदक पक्का करने उतरेगी... 13वें दिन ऐसा है शेड्यूल

टोक्यो ओलंपिक के 13वें दिन (4 अगस्त) महिला हॉकी टीम फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी. टीम पहले ही इतिहास रच चुकी है और अब उसका लक्ष्य टोक्यो ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हराकर अपनी उपलब्धियों को शिखर पर पहुंचाना होगा.

Advertisement
X
India Women's Hockey team at the Tokyo Olympics. (Getty)
India Women's Hockey team at the Tokyo Olympics. (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टोक्यो ओलंपिक 2020 का 13वां दिन
  • मेडल पक्का कर चुकीं लवलीना पर होंगी नजरें

टोक्यो ओलंपिक के 13वें दिन (4 अगस्त) महिला हॉकी टीम फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी. टीम पहले ही इतिहास रच चुकी है और अब उसका लक्ष्य टोक्यो ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हराकर अपनी उपलब्धियों को शिखर पर पहुंचाना होगा.

Advertisement

लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) टोक्यो ओलंपिक में पहले ही पदक सुरक्षित कर चुकी हैं, लेकिन बुधवार को वह तुर्की की मौजूदा विश्व चैम्पियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ जीत दर्ज करके फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज बनने की कोशिश करेंगी.

बुधवार को भारत का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार) इस प्रकार है- 

Tokyo Olympics Live

गोल्फ

सुबह 04:00 बजे: अदिति अशोक और दीक्षा डागर, महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले में पहला दौर 

एथलेटिक्स  

सुबह 05:35 बजे: नीरज चोपड़ा, पुरुष भाला फेंक क्वालिफिकेशन ग्रुप-ए

सुबह 07:05 बजे: शिवपाल सिंह, पुरुष भाला फेंक क्वालिफिकेशन ग्रुप-बी

कुश्ती

सुबह 08:00 बजे से मुकाबले -

रवि कुमार बनाम ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो (कोलंबिया), पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा  

अंशु मलिक बनाम इरिना कुराचिकिना (बेलारूस), महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा

दीपक पूनिया बनाम एकरेकेम एगियोमोर (नाइजीरिया), पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा

मुक्केबाजी

Advertisement

सुबह 11:00 बजे: लवलीना बोरगोहेन बनाम बुसेनाज सुरमेनेली (तुर्की) महिलाओं की 69 किग्रा सेमीफाइनल

हॉकी

दोपहर 03:30 बजे: भारत बनाम अर्जेंटीना, महिला टीम सेमीफाइनल 

Advertisement
Advertisement