टोक्यो ओलंपिक का 15वां दिन (6 अगस्त) भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए के लिए बड़ा साबित होने वाला है. भारतीय टीम शुक्रवार को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ कांस्य पदक मुकाबला जीतने के इरादे से उतरेगी.
पुरुष टीम ने गुरुवार को कांस्य पदक के मैच में जर्मनी को 5-4 से हराकर 41 साल बाद ओलंपिक पदक हासिल कर इतिहास रच दिया. भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद शुक्रवार को देश की खुशी दोहरी करना चाहेगी.
भारतीय टीम पर कोई दबाव नहीं है. वह पहले ही तीन बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर अविश्वसनीय प्रदर्शन कर चुकी है. अर्जेंटीना के खिलाफ हार के बावजूद भारत के मुख्य कोच सोर्ड मारिन ब्रॉन्ज मेडल मैच पर ध्यान लगा रहे हैं.
इसके अलावा पहलवान बजरंग पुनिया और सीमा बिस्ला के लिए भारतीय चुनौती को आगे ले जाने का मौका होगा.
शुक्रवार को भारत का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार) इस प्रकार है-
एथलेटिक्स
तड़के 2:00 बजे: गुरप्रीत सिंह, पुरुषों की 50 किमी पैदल चाल स्पर्धा
दोपहर 1:00 बजे: प्रियंका गोस्वामी और भावना जाट, महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल
शाम 5:07 बजे: पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले पहला चरण, दूसरी हीट
गोल्फ
सुबह 4:00 बजे: अदिति अशोक और दीक्षा डागर- महिलाओं का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड-तीन
हॉकी
सुबह 7:00 बजे: भारत बनाम ब्रिटेन, महिला कांस्य पदक मैच
कुश्ती
सुबह 7:30 बजे शुरू होंगे मुकाबले
बजरंग पुनिया बनाम अरनाजर अकमातालिव (किर्गिस्तान), पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा
सीमा बिस्ला बनाम सारा हमदी (ट्यूनीशिया), महिल फ्रीस्टाइल 50 किग्रा