टोक्यो ओलंपिक में भारत दो रजत और तीन कांस्य के साथ कुल पांच पदक जीत चुका है. शनिवार (7 अगस्त) को भाला फेंक (Javelin Throw) एथलीट नीरज चोपड़ा, पहलवान बजरंग पुनिया और गोल्फर अदिति अशोक से पदक की उम्मीद है.
ओलंपिक में पदार्पण कर रहे नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में भाले को 86.65 मीटर की दूरी तक फेंककर 83.50 मीटर का स्वत: क्वालिफिकेशन स्तर हासिल करते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. वह पदक जीतने में कामयाब रहे तो ओलंपिक के एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक होगा.
Who is Aditi Ashok? जानें उस गोल्फर को जो भारत को ओलंपिक में दिला सकती है मेडल
बजरंग पुनिया कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे. वह अगर इसमें जीत दर्ज करने में सफल रहते हैं तो ओलंपिक में यह भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी होगी. सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त ने 2012 के लंदन खेलों में एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था. रवि दहिया ने गुरुवार को 57 किग्रा में रजत पदक जीता था.
शनिवार को भारत का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार) इस प्रकार है-
गोल्फ
सुबह 3.00 बजे: अदिति अशोक और दीक्षा डागर, महिलाओं का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले चौथा दौर
कुश्ती
शाम 4.00 बजे: बजरंग पुनिया, पुरुषों का 65 किग्रा फ्रीस्टाइल कांस्य पदक मैच
एथलेटिक्स
शाम 4.30 बजे: नीरज चोपड़ा, पुरुष भाला फेंक फाइनल