scorecardresearch
 

जब से मेडल जीता हूं, तब से जेब में रखकर घूम रहा हूं...सम्मान समारोह में बोले गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने मंच पर आकर पहले अपना मेडल दिखाया और कहा कि उस दिन से मैं अपना मेडल जेब में रखकर घूम रहा हूं. आज भी उसे दिखाना चाहता हूं. ये मेरा मेडल नहीं, पूरे देश का मेडल है.

Advertisement
X
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचकर भारतीय खिलाड़ी वतन लौटे
  • खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सम्मानित किया
  • नीरज ने शेयर कीं टोक्यो की कुछ दिलचस्प बातें

टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचकर भारतीय खिलाड़ी वतन लौट आए हैं. सोमवार को पदक विजेता खिलाड़ियों का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ. यहां से पदकवीर खिलाड़ी सीधे अशोका होटल पहुंचे, जहां उन्हें खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सम्मानित किया. इस सम्मान समारोह में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा पर सभी की निगाहें थीं और मंच पर आकर उन्होंने टोक्यो की कुछ दिलचस्प बातें शेयर कीं. 

Advertisement

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने मंच पर आकर पहले अपना मेडल दिखाया और कहा कि उस दिन से मैं अपना मेडल जेब में रखकर घूम रहा हूं. आज भी उसे दिखाना चाहता हूं. ये मेरा मेडल नहीं, पूरे देश का मेडल है. आपके समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.

नीरज बोले- मेडल के बाद ना सो पाया, ना खा पाया

आगे नीरज ने कहा कि जिस दिन से मेडल आया है, उस दिन से ना खा पाया हूं, ना सो पाया हूं. फाइनल मुकाबले के थ्रो पर नीरज ने कहा कि मुझे लगा कि ये मेरा पर्सनल बेस्ट थ्रो था, इसलिए ऐसा अहसास हुआ कि बेहतर किया हूं. यही वजह थी कि थ्रो के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. मुझे लगता है आप अपना 100% दो और किसी से डरो नहीं. 

लंबा हेयर स्टाइल कब से है? 

Advertisement

बालों के सवाल पर नीरज चोपड़ा ने कहा कि 10 साल की उम्र से बड़े बाल रख रहा हूं, लेकिन दो-तीन टूर्नामेंट में ये परेशान करने लगे, जिसके बाद बाल छोटे करा लिया. आखिर में नीरज ने कहा कि आप सब की दुआएं थीं. बहुत अच्छा लग रहा है. आगे और मेहनत करूंगा. मेहनत करके आगे और भी मेडल जीतूंगा. 

क्या बोले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर? 

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि ये शाम ओलंपिक में भारत का नाम बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की शाम है. मैं सभी पदक विजेताओं को 135 करोड़ लोगों की तरफ़ से बधाई देता हूं. नीरज चोपड़ा आपने मेडल ही नहीं दिल भी जीता है. हमारे खिलाड़ियों का अगले ओलंपिक में और बेहतर प्रदर्शन होगा. हम आपके के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, हर चीजें आपको बेहतर से बेहतर मुहैया कराएंगे. 

भारत ने टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 पदक जीते

बता दें कि भारत ने टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 पदक जीते हैं, जो किसी भी ओलंपिक का भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले भारत ने 2012 के लंदन ओलंपिक में 6 पदक जीते थे. इस बार भारत के खाते में गोल्ड मेडल भी आया है, जिस जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने दिलाया है. नीरज से पहले 2008 में अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता था.

Advertisement

टोक्यो ओलंपिक के सितारे...


1.    नीरज चोपड़ा – गोल्ड (भालाफेंक)
2.    रवि दहिया – सिल्वर (रेसलिंग)
3.    मीराबाई चनू – सिल्वर (वेटलिफ्टिंग)
4.    पीवी सिंधू – ब्रॉन्ज (बैडमिंटन)
5.    लवलीना बोरगोहेन – ब्रॉन्ज (बॉक्सिंग)
6.    बजरंग पूनिया – ब्रॉन्ज (रेसलिंग)
7.    पुरुष हॉकी टीम - ब्रॉन्ज

Advertisement
Advertisement