भारत ने टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 पदक जीते हैं, जो किसी भी ओलंपिक का भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले भारत ने 2012 के लंदन ओलंपिक में 6 पदक जीते थे. इस बार भारत के खाते में गोल्ड मेडल भी आया है, जिस जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने दिलाया है. नीरज से पहले 2008 में अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता था.
टोक्यो के स्टार रेसलर बजरंग पुनिया आपने घर पहुंच गए हैं. घर के बाहर बजरंग पुनिया की मां उनके रिश्तेदार, दोस्त सबने उनका स्वागत किया. आज उनके गांव जश्न की भव्य तैयारी है.
गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने मंच पर आकर पहले अपना मेडल दिखाया और कहा कि उस दिन से मैं अपना मेडल जेब में रखकर घूम रहा हूं. जिस दिन से मेडल आया है ना खा पाया हूं, ना सो पाया हूं. समर्थन के लिए सभी को बहुत बहुत धन्यवाद. थ्रो पर नीरज ने कहा कि मुझे लगा कि ये मेरा पर्सनल बेस्ट थ्रो था, इसलिए ऐसा अहसास हुआ कि बेहतर किया हूं. बालों के सवाल पर नीरज ने कहा कि 10 साल की उम्र से बड़े बाल रख रहा हूं, लेकिन दो-तीन टूर्नामेंट में ये परेशान करने लगे, जिसके बाद बाल छोटे करा लिया. ये मेरा मैडल नहीं, पूरे देश का मैडल है.
पदक विजेताओं का सम्मान समारोह | #ATLivestream https://t.co/MDDpvnTmza
— AajTak (@aajtak) August 9, 2021
अशोका होटल में सम्मान समारोह चल रहा है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि ये शाम ओलंपिक में भारत का नाम बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की शाम है. मैं सभी पदक विजेताओं को 135 करोड़ लोगों की तरफ़ से बधाई देता हूं. नीरज चोपड़ा आपने मेडल ही नहीं दिल भी जीता है. हमारे खिलाड़ियों का अगले ओलंपिक में और बेहतर प्रदर्शन होगा. हम आपके के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, हर चीजें आपको बेहतर से बेहतर मुहैया कराएंगे.
From Neeraj Chopra, Bajrang Punia, Lovlina to others, all our athletes represent a new India. They are 'New Heroes of a 'New India'... We will ensure that all possible (sports) facilities are arranged from our end: Union Sports Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/eNEhjBqjPf
— ANI (@ANI) August 9, 2021
अशोका होटल (Ashoka Hotel) में सम्मान समारोह शुरू हो गया है. टोक्यो के पदकवीरों को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सम्मानित करेंगे.
Felicitation ceremony begins! ITLivestream #Tokyo2020 #TokyoOlympics2020 #Delhi | @PreetiChoudhry
— IndiaToday (@IndiaToday) August 9, 2021
https://t.co/E0mPSmmYBv
#WATCH | Delhi: Women's hockey team cut a cake and sing the National Anthem as Hockey India felicitates them upon their return to the country.
— ANI (@ANI) August 9, 2021
The team qualified for #Olympics semi-finals for the first time and finished fourth at #Tokyo2020 pic.twitter.com/TH3BTQHFML
भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम ने अशोका होटल में जश्न मनाया.
#WATCH | Hockey India hosted a cake-cutting ceremony for the #TokyoOlympics bronze medalist men's hockey team at Delhi's Ashoka hotel.
— ANI (@ANI) August 9, 2021
The men's team will later be felicitated with the other #Tokyo2020 medalists at the ceremony. pic.twitter.com/4S6a0pljX9
अशोका होटल में थोड़ी देर में सम्मान समारोह शुरू होने वाला है. गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, पहलवान बजरंग पुनिया सहित, पीवी सिंधु जैसे तमाम सितारे होटल में हैं
Ashok Hotel में ज़ोरदार स्वागत की तैयारी. @kamaljitsandhu की रिपोर्ट #Olympics #Live
— AajTak (@aajtak) August 9, 2021
@anjanaomkashyap pic.twitter.com/DXXRQzNqG8
टोक्यो ओलंपिक के पदकवीर अशोक होटल पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में सम्मान समारोह शुरू होने वाला है.
दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा अशोका होटल पहुंचे। #Olympics pic.twitter.com/Py2bPG3M7h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2021
दिल्ली पहुंचने के बाद पहलवान दीपक पुनिया ने कहा कि आप लोग का प्यार पाकर बहुत अच्छा लग रहा है, मैं देशवासियों को धन्यवाद करता हूं. 2024 के लिए तैयारी करूंगा और देश को मेडल दूंगा. यही हमारा जीत का जश्न होगा.
दिल्ली पहुंचने के बाद टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने कहा कि मेरा सपना था कि मैं मेडल जीतकर भारत आउं. इतने दिनों के बाद यहां आकर और लोगों से मिलकर आज बहुत अच्छा लग रहा है. वहीं, लवलीना के कोच शिव सिंह ने कहा कि मुक्केबाजी में कांस्य पदक एक सराहनीय उपलब्धि है. मुझे उम्मीद है कि हम भविष्य में स्वर्ण पदक जीतेंगे.
The bronze medal in boxing (at #TokyoOlympics) is a commendable achievement. I hope that we will win the Gold medal in the future: Shiv Singh, head coach of Lovlina Borgohain, who won #Bronze medal in women's welterweight (64-69kg) pic.twitter.com/DbyNdnqNzX
— ANI (@ANI) August 9, 2021
#WATCH | #Olympics Gold medalist, javelin thrower #NeerajChopra received by a huge crowd of people at Delhi Airport. pic.twitter.com/PEhVCoNt60
— ANI (@ANI) August 9, 2021
स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा जापान से दिल्ली पहुंचे. इस दौरान भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने नीरज का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत किया.
#TokyoOlympics gold medalist javelin thrower Neeraj Chopra arrives at Delhi airport from Japan; welcomed by BJP MP Tejasvi Surya and others
— ANI (@ANI) August 9, 2021
(Photo source: Tejasvi Surya's Twitter account) pic.twitter.com/pkyRyYEuGR
कुश्ती में बॉन्ज मेडल जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया ओपन जीप से अशोका होटल जा रहे हैं.
#Tokyo2020 bronze medalist wrestler Bajrang Punia receives grand welcome at Delhi airport on his arrival from Japan
— ANI (@ANI) August 9, 2021
"It feels great to receive such kind of love and respect," Punia says pic.twitter.com/2rtgYyNzgW
टोक्यो ओलंपिक में अपने प्रदर्शन पर एथलीट संदीप कुमार ने कहा कि देश सभी खिलाड़ियों को बहुत सम्मान दे रहा है और इस बार टोक्यो ओलंपिक में सभी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. फाइनल मुकाबले तक कड़ी टक्कर देकर भारत ने दुनिया को दिखा दिया कि आगामी पेरिस ओलंपिक में भारत बहुत कुछ करके दिखाएगा.
टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतकर वापस भारत लौटे रवि दहिया का स्वागत करने के लिए दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे उनके समर्थक व परिवारजन.
#WATCH दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतकर वापस भारत लौट रहे रवि दहिया का स्वागत करने के लिए दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे उनके समर्थक व परिवारजन। pic.twitter.com/VKSInyFpvW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2021
टोक्यो के सितारे वतन लौट आए हैं. इस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन दमदार रहा है. भारत के खाते में 7 मेडल आए हैं.
गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हो रहा है. उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है.
दिल्ली एयरपोर्ट से टोक्यो के सितारे अशोका होटल जाएंगे. अशोका होटल में सभी पदकवीरों और अन्य खिलाड़ियों का स्वागत खेल मंत्रालय, स्पोर्ट्स अथॉरिटी द्वारा किया जा रहा है. भारत ने इस बार तीनों श्रेणी में ही मेडल जीते हैं, ऐसे में स्वागत भी भव्य हो रहा है. वहीं, हरियाणा के खेल मंत्री कई गाड़ियों के लाव लश्कर के साथ अशोक होटल पहुंचे हैं.
1. नीरज चोपड़ा – गोल्ड (भालाफेंक)
2. रवि दहिया – सिल्वर (रेसलिंग)
3. मीराबाई चनू – सिल्वर (वेटलिफ्टिंग)
4. पीवी सिंधू – ब्रॉन्ज (बैडमिंटन)
5. लवलीना बोरगोहेन – ब्रॉन्ज (बॉक्सिंग)
6. बजरंग पूनिया – ब्रॉन्ज (रेसलिंग)
7. पुरुष हॉकी टीम - ब्रॉन्ज
दिल्ली एयरपोर्ट पर टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेताओं के स्वागत के लिए उनके समर्थक और परिवारजन एयरपोर्ट पर इकट्ठा हैं. खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर आने लगे हैं.
Indian athletics team returns from #TokyoOlympics to Delhi. India finished the quadrennial event with their highest medal count (1 gold, 2 silver, 4 bronze)
— ANI (@ANI) August 9, 2021
Pic source: SAIMedia Twitter pic.twitter.com/YYpTxA6w6D
थोड़ी देर में देश के पदकवीर दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाले हैं.
टोक्यो ओलंपिक के सितारे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतर चुके हैं. उनके स्वागत में बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े बज रहे हैं. थोड़ी देर में देश के पदकवीर एयरपोर्ट से बाहर आने वाले हैं.
Welcome home champions!
— SAIMedia (@Media_SAI) August 9, 2021
🇮🇳 Athletics Team is back from the #Tokyo2020 Olympics. Lets welcome them with joy and excitement and #Cheer4India.
Watch the video and send in your best wishes in the comments below 👇🏻@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @afiindia @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/9wJrvdzjPC
1. नीरज चोपड़ा – गोल्ड (भालाफेंक)
2. रवि दहिया – सिल्वर (रेसलिंग)
3. मीराबाई चनू – सिल्वर (वेटलिफ्टिंग)
4. पीवी सिंधू – ब्रॉन्ज (बैडमिंटन)
5. लवलीना बोरगोहेन – ब्रॉन्ज (बॉक्सिंग)
6. बजरंग पूनिया – ब्रॉन्ज (रेसलिंग)
7. पुरुष हॉकी टीम - ब्रॉन्ज
हरियाणा के सोनीपत में भी सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया के घर पर जश्न का माहौल है. रवि दहिया के घर ढोल बज रहा है और चैम्पियन बेटे के स्वागत के लिए सभी तैयार हैं.
दिल्ली ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों के गांव-घर में भी भव्य स्वागत की तैयारी है. भाला फेंक में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलवाने वाले गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का स्वागत करने के लिए उनका पूरा गांव तैयार है. नीरज की जीत के बाद से ही पानीपत में जश्न मनाया जा रहा है.
भारत ने टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 पदक जीते हैं, जो किसी भी ओलंपिक का भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले भारत ने 2012 के लंदन ओलंपिक में 6 पदक जीते थे. इस बार भारत के खाते में गोल्ड मेडल भी आया है, जिस जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने दिलाया है. नीरज से पहले 2008 में अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता था.
महिला हॉकी टीम का आगमन – 3.45 PM
गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का आगमन – 5 PM
अशोका होटल में सम्मान समारोह – 6.30 PM
खेलों का महाकुंभ’ टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) खत्म हो गया है और भारत (India) का नाम रोशन करने वाले सभी खिलाड़ियों की आज घर वापसी हो रही है. दिल्ली के अशोका होटल (Ashoka Hotel) में शाम 6.30 बजे से सभी पदकवीरों और अन्य खिलाड़ियों का सम्मान समारोह होना है.