टोक्यो ओलंपिक के पदकवीरों के सम्मान में आयोजित आजतक के खास कार्यक्रम 'जय हो' में वेटलिफ्टर मीराबाई चनू शामिल हुईं. मीराबाई ने टोक्यो खेलों में 49 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. वह ओलंपिक में पीवी सिंधु के बाद सिल्वर मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. मीराबाई ने इस कार्यक्रम के दौरान कुछ दिलचस्प बातें साझा कीं.
हाल ही मैं सलमान खान से मिलने गई थीं
मीराबाई अभिनेता सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं. वह हाल ही मैं सलमान से मिलने भी गई थीं. मीराबाई ने कहा, 'सलमान सर से मिलकर काफी अच्छा लगा. मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं. उन्होंने मुझे काफी मोटिवेट किया और ट्रेनिंग में और अच्छा करने को कहा है. मैं माइंड फ्रेश रखने के लिए गाने सुनती हूं और कभी-कभार डांस भी कर लेती हूं. नेहा कक्कड़ के गाने सुनना मुझे काफी पसंद हैं.'
एशियन गेम्स में मेडल जीतना है अगला लक्ष्य
मीराबाई का अगला टारगेट एशियन गेम्स में मेडल जीतना है. मीराबाई ने कहा, 'हार और जीत सभी खिलाड़ियों के साथ होती है, लेकिन चुनौतियों का सामना करना काफी जरूरी रहता है. स्पोर्ट्सपर्सन के लिए त्याग भी जरूरी है. मैंने काफी मेहनत की है. खराब दिन को भूलकर लक्ष्य पर फोकस करना चाहिए. अब मेरा अगला लक्ष्य एशियन गेम्स में मेडल जीतना है, उसके बाद पेरिस पर फोकस करूंगी. अक्टूबर में कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाइंग टूर्नामेंट भी है, जिसके लिए अभी से ट्रेनिंग शुरू करनी है.'
युवा पीढ़ी वेटलिफ्टिंग से जुड़े- मीराबाई
मीराबाई ने आगे कहा, 'पहले से अब ट्रेनिंग में काफी बदलाव आया है. इस बार ओलंपिक में पहले से अच्छा प्रदर्शन हुआ है. भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और सरकार ने काफी सपोर्ट किया है. यदि दूसरे राज्यों में भी सपोर्ट मिले, तो काफी नई प्रतिभाएं उभरेंगी. कई खिलाड़ी गांव से आते हैं, ऐसे में गांवों में यदि एकेडमी बने तो अच्छा रहेगा. मैं युवाओं से अपील करती हूं कि वह वेटलिफ्टिंग से जुड़ें. लड़कियां इस खेल को अपनाएं और भारत का नाम रोशन करें.'