scorecardresearch
 

हिमा दास चोटिल, ओलंपिक क्वालिफिकेशन चूकने का खतरा

फर्राटा धाविका हिमा दास राष्ट्रीय अंतर-राज्य एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 100 मीटर हीट (दौड़) के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण चोटिल हो गईं. उनकी चोट की गंभीरता का हालांकि अभी पता नहीं चल सका है.

Advertisement
X
Hima Das (Getty)
Hima Das (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिमा ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने की दौड़ से बाहर होने की कगार पर
  • वह अभी तक इन खलों के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई हैं

फर्राटा धाविका हिमा दास पटियाला में शनिवार को राष्ट्रीय अंतर-राज्य एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 100 मीटर हीट (दौड़) के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण चोटिल हो गईं. उनकी चोट की गंभीरता का हालांकि अभी पता नहीं चल सका है.

Advertisement

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी, ‘हमें उम्मीद है कि हिमा दास आज सुबह अंतर-राज्यीय मीट में 100 मीटर हीट के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के बाद जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगी.’

हिमा टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने की दौड़ से बाहर होने की कगार पर हैं. वह अभी तक इन खलों के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई हैं और तीसरे हीट में उन्होंने 100 मीटर की दौड़ 12.01 सेकेंड में पूरी की. वह इस दौरान हीट में तीसरे स्थान पर रहीं.

इस प्रक्रिया में उन्होंने शनिवार शाम को होने वाले फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया, लेकिन खिताबी दौड़ में उनके भाग लेने की अभी पुष्टि नहीं हुई है.

हिमा की चोट अगर गंभीर हुई तो टोक्यो खेलों के लिए चार×100 मीटर महिला रिले टीम की क्वालिफिकेशन के लिए यह बड़ा झटका होगा, क्योंकि हिमा चौकड़ी की महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जिसमें दुती चंद, धनलक्ष्मी और अर्चना सुसींद्रन भी शामिल हैं.

Advertisement

हिमा अगर रिले टीम में जगह नहीं बनाती हैं, तो उनके टोक्यो जाने की संभावना बहुत कम है. असम की यह सितारा धाविका हालांकि ओलंपिक खेलों में 200 मीटर स्पर्धा के लिए क्वालिफाई करने की कोशिश कर रही है.

हिमा लंबे समय से शरीर के निचले हिस्से में चोट की समस्या से जूझ रही हैं. उन्होंने आईजीपी चार में 200 मीटर में अपना सर्वश्रेष्ठ 22.88 सेकेंड का समय निकाला जो क्वालिफिकेशन के लिए जरूरी लेकिन 22.80 सेकेंड के काफी करीब था.

मौजूदा टूर्नामेंट हिमा और दुती के लिए टोक्यो खेलों के लिए क्वालिफाई करने का आखिरी मौका है.

Advertisement
Advertisement