scorecardresearch
 

'पानीपत ने पानी दिखा दिया'... जब PM मोदी ने फोन पर नीरज चोपड़ा से कहा

जश्न ऐसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद फोन कर नीरज को बधाई दी है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा है कि पानीपत ने पानी दिखा दिया.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने की नीरज से फोन पर बात
पीएम मोदी ने की नीरज से फोन पर बात
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी ने की नीरज से फोन पर बात
  • बोले- पानीपत ने पानी दिखा दिया

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. जैवलिन में गोल्ड जीत उन्होंने पूरे देश का नाम रौशन कर दिया है. जश्न ऐसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद फोन कर नीरज को बधाई दी है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा है कि पानीपत ने पानी दिखा दिया.

Advertisement

पीएम मोदी ने की नीरज से फोन पर बात

पीएम ने कहा कि पूरे देश को आप पर गर्व है. आपने सभी को बहुत खुश कर दिया है. मोदी ने नीरज के संघर्ष के बारे में भी विस्तार से बताया. उन्होंने जानकारी दी कि बीच में नीरज जख्मी हो गए थे, जिस वजह से उनकी ट्रेनिंग पर काफी असर पड़ा. लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और टोक्यो ओलंपिक में ये कमाल कर दिखाया. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने नीरज की तारीफ करते हुए कहा कि वे कभी भी प्रेशर नहीं लेते हैं. ये उनकी ताकत है. वे कहते हैं कि जब मैंने आप से जाने से पहले बात की थी, तब आप काफी शांत दिख रहे थे, कोई प्रेशर नहीं था. आपका आत्मविश्वास अलग ही स्तर पर था.

Advertisement

'मैंने अपना 100 प्रतिशत दिया'

नीरज ने पीएम को बताया कि उन्होंने अपनी तरफ से 100 प्रतिशत  दिया था. उन्हें बस गोल्ड चाहिए था और वे उसे देश के लिए लाने में कामयाब हुए. प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी खुशी जाहिर की कि इस बार ओलंपिक में जिन खेलों में मेडल लाए गए हैं, पहले भारत के खिलाड़ी ऐसा नहीं करते थे. ऐसे में वे टोक्यो ओलंपिक को काफी खास मानते हैं. पीएम को पूरा भरोसा है कि नीरज के इस शानदार प्रदर्शन के बाद युवा पीढ़ी भी मोटिवेट होगी और खेलों में और ज्यादा रुचि दिखाएगी.



पीएम को याद आए 'फौजी नीरज चोपड़ा'

वहीं बातचीत के दौरान पीएम को 'फौजी नीरज चोपड़ा' भी याद आए. उन्होंने कहा कि आप तो एक फौजी हैं, ऐसे में आने वाले बच्चों को आप बेहतरीन ट्रेनिंग दे पाएंगे. आपके मार्गदर्शन में वो भी कमाल करेंगे. पीएम ने अंत में कहा कि वे 15 अगस्त को नीरज से मिलने को बहुत उत्सुक हैं.

Advertisement
Advertisement