scorecardresearch
 

Tokyo Paralympics: डीएम सुहास एल यथिराज का जीत से आगाज, ग्रुप मैच में जर्मनी के खिलाड़ी को हराया

गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एल यथिराज (Suhas Yathiraj in Tokyo Paralympics) ने गुरुवार को टोक्यो में डेब्यू मैच खेला. इसमें उनका मुकाबला जर्मनी के निकलास जे पोटे से था. मेंस सिंगल्स SL4 ग्रुप मुकाबले में सुहास को 2-0 से जीत मिली है.

Advertisement
X
पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी और IAS अफसर सुहास एल यथिराज (फाइल फोटो)
पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी और IAS अफसर सुहास एल यथिराज (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज की जीत से शुरुआत
  • पैरा बैडमिंटन में सुहास एल यथिराज ने जर्मनी के खिलाड़ी को हराया

टोक्यो पैरा ओलंपिक (Tokyo Paralympics) में पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी (एसएल चार वर्ग) एवं गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज (Suhas Yathiraj) ने अच्छी शुरुआत की है. अपने पहले मैच में उन्होंने जीत हासिल की है. अब वह अगले ग्रुप मैच के लिए क्वॉलिफाई कर गए हैं.

Advertisement

गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एल यथिराज ने गुरुवार को टोक्यो में डेब्यू मैच खेला. इसमें उनका मुकाबला जर्मनी के निकलास जे पोटे से था. मेंस सिंगल्स SL4 ग्रुप मुकाबले में सुहास को 2-0 से जीत मिली है. अब उनका अगला ग्रुप मैच 3 सितम्बर को होना है. सुहास देश के पहले सिविल सर्वेंट हैं जो टोक्यो पैरा ओलंपिक में देश की तरफ से हिस्सा ले रहे हैं. जर्मनी से मैच की बात करें तो इसे सुहास ने 19 मिनट में ही जीत लिया.

यह भी पढ़ें - देश का इकलौता DM जो बना ओलंपियन, जानें IAS सुहास के संघर्ष व कामयाबी की कहानी

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास बैडमिंटन के तेज-तर्रार खिलाड़ी हैं. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने खासी कामयाबी हासिल की है. 2016 में चीन में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में पुरुषों के एकल स्पर्धा में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद सुहास 2017 में तुर्की में हुई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी पदक जीत चुके हैं.

Advertisement

सुहास की शुरुआती जीत पर सीएम योगी ने भी बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'टोक्यो पैरा ओलंपिक में हिस्सा ले रहे सुहास एल. वाई. ने बैडमिंटन स्पर्धा में विजयी शंखनाद किया है. उनकी इस शानदार शुरुआत के लिए हार्दिक बधाई. ईश्वर से कामना है कि आपकी सफलता का यह क्रम सतत जारी रहे. प्रदेशवासियों की शुभकामनाएं आपके साथ हैं.'

टोक्यो आने से पहले एक इंटरव्यू में सुहास ने कहा था, 'पैरा ओलंपिक में मेडल लेना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन मैं विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान का खिलाड़ी हूं, जिसकी वजह से पदक जीतने को लेकर मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है.'

टोक्यो पैरा ओलंपिक में अच्छा है भारत का प्रदर्शन

टोक्यो पैरा ओलंपिक (Tokyo Paralympics) की बात करें तो भारत इसमें अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. भारत के हिस्से अबतक कुल 10 मेडल आ चुके हैं. इसमें 2 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 कांस्य पदक शामिल हैं. इससे पहले रियो पैरा ओलंपिक में भारत ने 4 मेडल जीते थे. इसमें दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक कांस्य पदक शामिल था.

Advertisement
Advertisement